- देर रात तक होगा फाइलन मुकाबलों का रिजल्ट घोषित
जनवाणी संवाददाता, |
शामली: मुनव्वर मंसूरी रायफल क्लब लिलौन में 6 से 8 मार्च तक चल रही चतुर्थ शहीद नायक नवाब सिंह मैमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप के तीसरे दिन का फाइनल देर रात तक होगा। इस चैंपियनशिप में तीसरे दिन हरियाणा, दिल्ली, यूपी के शूटरों ने प्रतिभाग किया।
मंगलवार को चैंपियनशिप में एयर राइफल पीप साईट मैन स्पर्धा में मुनव्वर मंसूरी रायफल क्लब के अभिमन्यु 387, विवेक गौर 380 और राहुल 379 स्कोर बनाकर बढ़त बनाकर फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की की। एयर राइफल पीप साईट गर्ल्स वूमेन स्पर्धा में मेरठ की नेहा चौधरी और अंजलि ने बढ़त बनाकर फाइनल में प्रवेश किया।
एयर पिस्टल मैन स्पर्धा में बागपत के नावेद 381, मुनव्वर मंसूरी रायफल क्लब लिलौन के अवनीश कुमार 379 और फैयुजल चौधरी ने 379 स्कोर बनाकर फाइनल में प्रवेश किया।
एयर पिस्टल वूमेन स्पर्धा में बागपत के जोहरी की डोली ने 377, सहारनपुर की सोनिया गौतम 371 स्कोर बनाकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
देर रात तक फाइनल होने कि वजह से फाइनल का रिजल्ट्स अगले दिन दिया जाएगा। इस मैच मै रेफरी मनीष बालियान, नदीम मंसूरी और कपिल शर्मा रहे।