Monday, March 31, 2025
- Advertisement -

RC 16: ‘आरसी 16’ का पहला लुक हुआ जारी, तीखी आंखें, बिखरे बाल, खतरनाक लुक में नजर आए राम चरण

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। राम चरण और जान्हवी कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आरसी 16’ का पहला लुक हाल ही में जारी किया गया है। इस फिल्म के टाइटल की भी घोषणा की गई, जिसे ‘पेड्डी’ रखा गया है। राम चरण की फिल्म का पहला लुक उनके जन्मदिन पर सामने आया, जिसमें वह मुंह में बीड़ी दबाए हुए और ‘पुष्पा’ से मिलते-जुलते लुक में नजर आ रहे हैं। उनका यह लुक फैंस के बीच काफी चर्चा का विषय बन गया है, और अब लोग फिल्म को लेकर और भी ज्यादा उत्सुक हैं।

टाइटल और एक्टर का पहला लुक किया जारी

अभिनेता राम चरण आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर उनके फैंस को निर्माताओं ने तोहफे के तौर पर फिल्म का टाइटल और एक्टर के पहले लुक को जारी कर दिया। राम चरण का लुक इस बार काफी अलग है। अभिनेता का यह लुक ‘पुष्पा’ के अल्लू अर्जुन के लुक से काफी मेल खाता है। उनकी तीखी आंखें, बिखरे बाल, बेतरतीब दाढ़ी और नाक की बाली उन्हें एक इंटेंस अवतार में प्रदर्शित कर रही है। रहस्य को और बढ़ाते हुए एक दूसरे पोस्टर में उन्हें एक पुराना क्रिकेट बैट पकड़े हुए दिखाया गया है। इसके बैकग्राउंड में फ्लडलाइट्स से जगमगाता एक गांव का स्टेडियम है। ये तस्वीर ग्रामीण और मनोरंजक ड्रामा का संकेत देती है।

मुख्य भूमिका में ये सितारे आएंगे नजर

राम चरण की यह फिल्म एक बड़े बजट और बड़ी स्टार कास्ट के साथ बनी है। इस फिल्म में जान्हवी कपूर, शिव राजकुमार, जगपति बाबू और दिव्येंदु शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसे बुची बाबू सना ने लिखा और निर्देशित किया है। एक खास बात यह है कि इसमें कन्नड़ मेगास्टार शिव राजकुमार की महत्वपूर्ण भूमिका है। ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने म्यूजिक की कमान संभाली है।

पूरी हुई शूटिंग

बता दें कि, हाल ही में राम चरण की इस फिल्म का हैदराबाद शेड्यूल पूरा हुआ है। शूटिंग पूरी होते ही इसके पहले लुक को जारी कर दिया गया। हालांकि, अभी अन्य जगहों पर इसकी शूटिंग होनी बाकी है। फर्स्ट लुक सामने आने के बाद अब फैंस इसके ट्रेलर और रिलीज डेट की घोषणा का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: टायर के गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचा दमकल विभाग 

जनवाणी संवाददाता |मेरठ : टीपी नगर थाना क्षेत्र स्थित...

Heart Health: क्या हार्ट अटैक से बचा जा सकता है? जानें विशेषज्ञों के सुझाव और उपाय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here