जनवाणी संवाददाता |
पुरकाजी: दिल्ली हरिद्वार हाईवे के पुरकाजी बाईपास पर सड़क हादसे में एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई। युवती की मौत से परिवार में शोक का माहौल छा गया। वही अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया। मुजफ्फरनगर के गांव कछोली निवासी आशीष अपनी बहन दीपा को मोटरसाइकिल पर लेकर रुड़की में पेपर दिलवाने के लिए आ रहा था जैसे ही बाईपास रिमझिम ढाबा के निकट पहुंचा तो पीछे से तेज गति से आ अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।
सूचना पर 108 एंबुलेंस के पायलट नितिन कुमार व ईएमटी अनुज कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल को उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने घायल युवती को मृत घोषित कर दिया। युवती की मौत की खबर सुनकर परिवार में शोक छा गया। वही मौका पाकर अज्ञात वाहन टक्कर मारते ही फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।