- तेड़ा कालेज में हुई कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला
जनवाणी संवाददाता |
बिनौली: तेड़ा के आर्य विद्यालय इंटर कॉलेज में सोमवार को कैरियर काउंसिलिंग कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें डीएम बागपत राजकमल यादव ने विद्यार्थियों को कैरियर काउंसलिंग में सफलता के टिप्स दिए। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में स्मार्ट क्लास का उदघाट्न भी किया।
कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम राजकमल यादव ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रवजलित कर किया। उन्होंने विद्यार्थियों को कैरियर बनाने के टिप्स देते हुए कहा कि जीवन मे सफलता पाने के लिए स्वयं को लक्ष्य निर्धारित करना होगा और उसे वास्तव में हासिल करने का दृढ़ संकल्प लेकर महनत करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी।
उन्होंने विद्यार्थियों को देख लेंगे शब्द को मन से बाहर निकाल फेंकने की सीख देते हुए कहा कि जो विद्यार्थी यह कहते है कि उसे क्या करना है, क्या बनना है देख लेंगे पर छोड़ देते है वह जीवन में कुछ नही कर पाते, वास्तव में लिए गए फैसले से आपकी ऊर्जा बढ़ेगी, विश्वास मजबूत होगा और आप सफलता प्राप्त करोगे।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में कभी भी तुक्के पर भरोसा नही करना चाहिए क्योकि तुक्का भी उन्ही का फिट बैठता है जो विद्यार्थी मन में लक्ष्य प्राप्त करने का जनून रखते हो। कार्यशाला में उन्होंने छात्र छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में पुरातन छात्रों के सहयोग से स्थापित की गई स्मार्ट क्लास का फीता काटकर शुभारंभ किया।
विशिष्ट अतिथि एडीएम बागपत अमित कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह, अंतरिक्ष ने विद्यालय को हराभरा, सुंदर सजावट, विद्यार्थियों के कैरियर की सोच रखने वाले प्रधानाचार्य धर्मपाल सिंह की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने के टिप्स दिए। प्रबंधक राजवीर सिंह, प्रधानाचार्य धर्मपाल सिंह ने अतिथियों को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए उनका आभार प्रकट किया।
विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व किया बनना है पर लघु नाटिका की प्रस्तुति सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करण सिंह नम्बरदार व संचालन प्रवक्ता विनोद आर्य ने किया। इस अवसर पर अशोक प्रधान, विनोद प्रधान, बिजेंद्र मुखिया, मा. खुशीराम, अश्वनी प्रताप सिंह, रामभजन, हरपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।