नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन हैं। सोनी टीवी पर सालों तक राज करने वाला ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो ’हाल ही में नेटफ्लिक्स पर 13 एपिसोड के बाद खत्म हुआ था। वही, फैंस बेसर्बी से इस शो के सेकेंड सीजन का इंतजार कर रहे थे। इस खबर के बाद फैंस का इंतजार खत्म हो जाएगा। जी हां, कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपना मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’एक बार फिर लेकर आ रहे हैं। आइये जानते हैं कि कब से शुरू हो रहा है इस शो का सेकेंड सीजन
कब आ रहा है सेकेंड सीजन?
द ग्रेट इंडियन कपिल शो मंगलवार यानि कल 13 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। खबर है कि पहले एपिसोड में बॉलीवुड वाइव्स शामिल होने जा ही हैं। बता दें कि कपिल शर्मा शो के पहले सीजन का समापन सुनील ग्रोवर और कृष्णा अभिषेक के साथ हुआ था, जिसमें एक सलमान खान और दूसरा शाहरुख खान बनकर आए थे। शो में दोनों ने दर्शकों को खूब हंसाया था।
कौन होंगे गेस्ट?
हालांकि अभी तक अगले शो के लिए सेलिब्रिटी की तो घोषणा नहीं हुई है। अब आने वाले एपिसोड के साथ भी यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर शो में कौन-कौन सी सेलिब्रिटी धमाल मचाने के लिए आने वाली हैं। दर्शकों को भी कपिल शर्मा शो के अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार है।