जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: आज शनिवार को मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र से बड़ी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि माधवपुरम में रहने वाले एक युवक ने ग्रह क्लेश के चलते अपनी पत्नी का गला दबाकर मौत के घाट उतारा है। अपने बच्चों के सामने ही पत्नी ने इस घटना को अंजाम दिया है। इस घटना को अंजाम देने के बाद बच्चे चीखते रहे लेकिन पति खुद ही सूचना देने के लिए थाने पहुंच गया। मर्डर की सूचना से पूरे एरिये में हडकंप मच गया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
किराए के मकान में रहता था मोहित
मिली जानकारी के अनुसार, साहिबाबाद की लाजपत नगर निवासी प्रेम राज शर्मा पुत्र देवराज शर्मा ने बताया 8 साल पहले बेटी सलोनी की शादी मोहित पुत्र ब्रजेश शर्मा के साथ हुई थी। मोहित माधवपुरम में एक किराए के मकान में रहता है। मृतक महिला की दो बेटी आराध्या 7 छोटी बेटी ईशु 6 की है। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग महिला के साथ उत्पीड़न कर रहे थे।
क्या बोले मृतक सलोनी के पिता?
मृतक सलोनी के पिता प्रेमराज ने बताया इससे पहले भी कई बार ससुराल व पति मोहित महिला के साथ कई बार मारपीट की थी। महिला ने फोन कर पिता से बताया के मोहित, सलोनी को जान से मारने को कह रहा है। जिसकी शिकायत महिला ने माधवपुरम चौकी पर की थी। उसके बाद बिरादरी के जिम्मेदार लोगों ने आपस का का समझौता कर दिया था।
पिता ने बच्चों के सामने मां को उतारा मौत के घाट
शनिवार की देर रात पति मोहित ने बेटियों के सामने मां का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया, इस दौरान बेटी चीखती चिल्लाती रही लेकिन पिता ने महिला को बड़ी बेहरहमी से मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद पति ब्रह्मपुरी थाने पहुंचा पत्नी की हत्या की आप बीती कही। इस हत्या की सूचना पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।
मुतक के परिजनों ने ससुरलियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतक के पिता ने दामाद व ससुरालियों के खिलाफ नामजत तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी पति व ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।