Sunday, July 13, 2025
- Advertisement -

नजीबाबाद में लॉकडाउन का दिखा असर, सड़कें रही सूनी

  • बाजारों में पसरा सन्नाटा, पुलिस ने की गश्त

जनवाणी संवाददाता |

नजीबाबाद: कोरोना संक्रमण महामारी के दौरान लगे दो दिन के लॉकडाउन का नगर में पूरी तरह असर देखने को मिला। लॉकडाउन के चलते बाजार पूरी तरह बंद रहे और गली मौहल्लों में भी सन्नाटा पसरा रहा। उधर एसपी ग्रामीण ने रात्रि कर्फ्यू व लॉकडाउन का पालन करने की जनता से अपील करते हुए फ्लैग मार्च किया।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए सरकार ने प्रदेश में षनिवार व रविवार को साप्ताहिक लॉकडाउन लगाने के आदेश जारी किए है। आदेश का पालन कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से गंभीर नजर आ रहा है। साप्ताहिक लॉकडाउन को देखते हुए शुक्रवार की रात्रि को एसपी ग्रामीण संजय सिंह, सीओ गजेंद्र पाल व थाना प्रभारी दिनेश गौड़ के साथ रेलवे स्टेशन, कृष्णा टॉकीज चौराहा, जगन्नाथ चौक, मछली बाजार, बाजार कल्लूगंज, चौक बाजार से होते हुए पुलिस बल के रात्रि गश्त करते हुए लॉकडाउन का पालन करने की अपील की। दूसरी ओर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार शनिवार को बंदी का नगर में पूरी तरह असर देखने को मिला। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा लोग घरों में कैद रहने पर मजबूर रहे।

थाना प्रभारी दिनेश गौड़ ने सभी व्यापारियों व आमजन से अपील करते हुए कहा कि 2 दिन के लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें, कोई भी अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकले व जरूरी कार्यों से निकलने पर सोशल डिस्टेंस, सैनिटाइजर व मांस्क का सदैव प्रयोग करें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Automobiles: Bajaj ने बंद की Pulsar N150 बाइक, Launch के एक साल के अंदर ही लिया बड़ा फैसला

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img