- बारिश का पानी भरने से तालाब बना महिला चिकित्सालय
जनवाणी संवाददाता |
चांदपुर: रात से हो रही तेज बारिश से नगर की सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हो गई । नगर का एक मात्र महिला चिकित्सालय तालाब बन कर राह गया।
मंडी कोटला की दर्जनों दुकानों में पानी भर गया जिससे व्यापारियों को लाखों रुपए का चुना लग गया। बारिश बंद होने के दो घंटे बाद पानी कम होने पर व्यापारियों ने राहत की सांस ली।
नगर व क्षेत्र में मंगलवार की रात से शुरू हुई बारिश दोपहर बाद तक जारी रहने से बारिश का पानी नगर वासियों के लिये आफत बन गया। बुधवार की सुबह से ही शुरु हुआ तेज बारिश का सिलसिला दोपहर तक जारी रहा।
बारिश के लगातार जारी रहने से नगर की सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हो गई। पानी निकासी न होने से नगर के नेहरु चौक के आसपास सड़क पर 2 फीट पानी पानी जमा हो गया।
निकासी न होने से पानी आसपास की दुकानों में घुस गया। दुकानों में पानी घुसने से व्यापारियों को खासी दिक्कत उठानी पड़ी इतना ही नहीं कई व्यापारियों का लाखों रुपए का सामान भी बारिश के पानी से बर्बाद हो गया।
बारिश के पानी से नगर का बाईपास मार्ग दिन भर जलमग्न रहा, जिससे यातायात प्रभावित बुरी तरह से प्रभाभित रहा। सबसे खराब हालत नगर के इकलौते महिला चिकित्सालय की रही महिला चिकित्सालय में तीन फीट पानी भर जाने से पानी चिकित्सालय के वार्डो में घुस गया।
इतना ही नहीं चिकित्सालय परिसर तालाब के रुप मे परिवर्तित होकर रह गया। बारिश रुकने पर बच्चे अस्पताल परिसर में बने अस्थाई तालाब में मस्ती करते नजर आए।
मूसलाधार तेज बारिश से नगर पालिका के नाला सफाई की पोल पूरी तरह से खुल गई है। बारिश बंद होने के घण्टो बाद भी नगर के बाईपास मार्ग पर पानी जमा था, लोग पानी के बीच से होकर गुजरने को मजबूर हो रहे थे।