नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। टीवी जगत का लोकप्रिय शो ‘भाग्य लक्ष्मी’ अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ पहुंचा है। इस शो में ऐश्वर्या खरे और रोहित सुचंती ने क्रमशः लक्ष्मी और ऋषि का किरदार निभाया, और दर्शकों ने इनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को खूब पसंद किया। 1350 से अधिक एपिसोड्स का यह सफर अब खत्म होने जा रहा है। शो ने प्यार, रिश्तों और पारिवारिक मूल्यों की गहराई को दर्शकों तक पहुंचाया। इस सीरियल और अपने किरदारों के बारे में लीड एक्टर्स ने क्या कहा जानिए?
सीरियल एक हैप्पी एंडिंग पर खत्म होगा
सीरियल ‘भाग्य लक्ष्मी’ अब खत्म हो रहा है तो लीड कैरेक्टर लक्ष्मी और ऋषि की जिंदगी में भी खुशियां शामिल होंगी। सीरियल एक हैप्पी एंडिंग पर खत्म होगा। दर्शक भी दोनों किरदारों को खुश देखना चाहते हैं। इस सीरियल की टीम ने आखिर दिन की शूटिंग पर जश्न भी मनाया है।
ऐश्वर्या खरे ने बताई अपनी फीलिंग्स
सीरियल में काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में ऐश्वर्या खरे ने कहती हैं, ‘मैं लगभग चार साल से लक्ष्मी का किरदार निभा रही हूं, उसकी जिंदगी को जी रही हूं। यह मेरे लिए सिर्फ एक रोल नहीं है, यह किरदार मेरी जिंदगी का हिस्सा बन गया है। मैं ऑडियंस को भी थैंक्स कहूंगी कि उन्होंने इस सफर में मेरे किरदार को बहुत प्यार दिया।’ ऐश्वर्या आगे कहती हैं, ‘शूटिंग के दौरान सेट पर सब लोग परिवार की तरह बन गए।’ को एक्टर्स से लेकर डायरेक्टर तक मेरे लिए खास हैं।’
रोहित सुचंती ने कहा
रोहित सुचंती कहते हैं, ‘ऋषि ओबेरॉय का किरदार मेरे लिए बहुत खास है। इस किरदार और शो ने मुझे पहचान दी है। शो अब खत्म हो रहा है मगर यह बात स्वीकार करना आसान नहीं है। यह सेट मेरे लिए घर जैसा हो गया था। सीरियल ‘भाग्य लक्ष्मी’ के साथ मेरे कई यादें जुड़ी हैं। यहां पर मुझे मेंटर्स भी मिल हैं।’