जनवाणी संवाददाता |
कैराना/शामली: शामली के प्रसिद्ध भजन गायक अजय पाठक और उनके परिवार के हत्यारे हिमांशु सैनी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने दोषी ठहराते हुए मृत्युदंड की सजा सुनाई।
जनपद शामली शहर की पंजाबी कॉलोनी निवासी अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक अजय पाठक, उनकी पत्नी स्नेहलता, बेटी वसुंधरा और बेटे भागवत की 30 दिसंबर 2019 की रात्रि में धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के अगले दिन मृतक अजय पाठक के शिष्य हिमांशु सैनी निवासी गांव झाड़खेड़ी थाना कैराना को पानीपत टोल प्लाजा के पास से भजन गायक अजय पाठक की गाड़ी व उसके बेटे भागवत के अधजले शव के साथ गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर अजय पाठक के घर से लूटे गए लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवर दिल्ली से बरामद किए थे। पुलिस ने हत्यारोपी हिमांशु सैनी को सक्षम न्यायालय में पेश किया था। जहां से उसे जेल भेजा गया था। यह मामला कैराना स्थित जिला एवं सत्र न्यायाधीश शामली के न्यायालय में विचाराधीन था। जिसमें बुधवार को न्यायाधीश अनिल कुमार ने हत्यारे हिमांशु सैनी को दोषी ठहराते हुए मृत्यु दंड की सजा सुनाई।