Friday, December 27, 2024
- Advertisement -

थियेटर में इन फिल्मों के शोज पर लगे ताले!

डिजिटल फीचर डेस्क |

बॉक्स ऑफिस पर हाल ही में रिलीज़ हुई कुछ फिल्मों के पहले हफ्ते में ही उनके फ्लॉप होने के करण थिएटर मालिकों ने फिल्म के शोज कैंसिल कर दिए| जिस लिस्ट में कंगना रनौत, रणवीर सिंह जैसे और भी सुपरस्टार मौजूद हैं|

हाल ही में थिएटर में कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ और इससे पहले रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार थिएटर में जब रिलीज़ हुई तो पहले हफ्ते में ही फ्लॉप हो गयी।

पिछले कुछ महीनो में इस सभी फिल्मो का थियेटर्स पर बुरा हाल देखकर थियेटर्स मालिकों ने फिल्म के शोज कैंसिल करने शुरू कर दिए हैं।

थिएटर में रिलीज़ होने पर हफ्ते भर के बाद ही फ्लॉप लिस्ट में शामिल है ये फिल्मे: 

01 34

धाकड़ 

कंगना रनौत और अर्जुन रामपाल की फिल्म धाकड़ बुरी तरह थिएटर पर फ्लॉप हो गयी है। किसी ने सोचा भी नहीं होगा इस फिल्म का इतना बुरा प्रदर्शन होगा। फिल्म ने अब तक थियेटर्स से कुल 2.58 करोड़ रुपये ही कमाए हैं।

02 33

जयेशभाई जोरदार 

कुछ ऐसा ही हाल रणवीर सिंह और शालिनी पांडे स्टारर फिल्म जयेशभाई जोरदार का भी रहा। जहां बहुत कम मात्रा में दर्शक यह फिल्म देखने पहुंचे थे जिसके वजह से हफ्ते भर के बाद ही थिएटर मालिकों को इस फिल्म के शोज कैंसिल करने पड़े।

03 25 scaledबच्चन पांडे

अक्षय कुमार और कृति सेनॉन स्टारर फिल्म बच्चन पांडे धमाकेदार अंदाज में होली के मौके पर थियेटर पहुंची थी। लेकिन उसी धमाके के साथ दर्शको ने इस फिल्म को नापसंद भी किया इस फिल्म ने थिएटर में केवल 49 करोड़ की कमाई की है फिल्म को थियेटर्स पर एक हफ्ते पहले पहुंची द कश्मीर फाइल्स से करारा झटका लगा था। जिसके बाद इस फिल्म के शोज भी बहुत जल्दी ही कैंसिल होने शुरू हो गए थे।

004 1 राधे श्याम 

मचहाईप के साथ रिलीज हुई प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म राधे श्याम को थियेटर्स पर काफी बुरा रिस्पॉन्स मिला था। साउथ की इस फिल्म ने जो हिंदी डबेड थी काफी धीमी कमाई की|

05 2283

जयेशभाई जोरदार से पहले रिलीज हुई रणवीर सिंह की फिल्म 83 का भी यही हाल था। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से गिरी और जल्दी ही फिल्म के शोज कैंसिल होने लगे

रिलीज़ होने से पहले जहाँ इन फिल्मो का काफी बोलबाला था वही रिलीज़ होने के बाद इन फिल्मो ने दर्शको को काफी निराश किया है

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

करुणाहीन ममता: बच्ची को ईख के खेत में छोड़ गई बेरहम मां

जन्म देते ही कलियुगी मां दिल पर पत्थर...

भाजपा नेता के रिश्तेदार की अपहरण के बाद निर्मम हत्या

धारदार हथियारों से काटने के बाद शव गंगनहर...

उम्रकैद कराने में बुलंदशहर से मेरठ पीछे

एक साल में मेरठ में 38 मामलों में...

मोबाइल लेने से मना करने पर छात्र ने की आत्महत्या

चलती ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिवार...
spot_imgspot_img