Sunday, July 13, 2025
- Advertisement -

शहर में शोहदे बेखौफ, बेटी खौफजदा

  • शोहदे के डर से छोड़ा स्कूल, जबरन उठाकर ले गया किया दुष्कर्म
  • भतीजी से छेड़खानी के विरोध पर मुंह में ठूंस दिया पीड़िता के तमंचा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शोहदे के खौफ ने दो किशोरियों की जिंदगी जहन्नुम बनाकर रख दी है। उनकी पढ़ाई छूट गयी है। जब स्कूल आना जाना और घर से निकला बंद कर दिया तो नाबालिग को आरोपी जबरन उठकर ले गया। उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद वह उसकी नाबालिग भतीजी पर नजर रखने लगा। आरोप है कि वो घर में घुस आया और रूम में सो रही भतीजी से छेड़खानी करने लगा। जब वह चीखीं तो परिवार के और सदस्यों की आंखें खुल गयीं।

इस बीच शोर मचाए जाने पर आरोपी ने किशोरी के बगल में सो रही दूसरी युवती के मुंह में तमंचा ठूंस कर जान से मारने की धमकी देकर कूद कर फरार हो गया। लिसाड़ी गेट के एक कालोनी निवासी किशोरी कक्षा नौवीं की छात्रा है। पड़ोस में रहने वाला शाहवेज पुत्र सगीर आए दिन किशोरी से छेड़खानी करता है। उसकी हरकतों के खौफ के चलते किशोरी ने बाद में स्कूल ही जाना बंद दिया और पढ़ाई छोड़कर घर बैठ गयी।

पीड़िता का आरोप है कि 13 अक्तूबर को उसके घर पर उसकी भतीजी की जन्मदिन की पार्टी थी। गली में खाने का इंतजाम किया था। किशोरी अपनी सहेलियों के साथ गली में खड़ी थी। इस दौरान शाहवेज का वहां दोस्त आया और उसको खींचकर ले जाने लगा। किशोरी ने विरोध किया, इस बीच वहां शाहवेज भी आ गया। उसने पीछे से किशोरी को दबोच लिया और खींचकर ले गया। किशोरी का कहना है कि उसके सारे कपडेÞ फट गए। लज्जा भंग हो गयी।

बेटे की करतूत की मांगी माफी

इस घटना की जानकारी हुई तो किशोरी के परिजन आरोपी के घर पहुंचे और उसके परिजनों को जानकारी दी। एसएसपी को दिए पत्र में किशोरी ने कहा है कि इस पर आरोपी के पिता सगीर ने अपने बेटे की करतूत पर माफी मांगी और कहा कि इस बार माफ कर दो दोबारा ऐसा नहीं होगा। बदनामी के डर से परिजन वहां से चुपचाप आ गए।

पिता की माफी पर भी नहीं आया बाज

14 सितंबर को जब किशोरी अपनी नाबालिग भतीजी के साथ कमरे में सो रही थी तो उसी वक्त अल सुबह करीब तीन बजे अचानक शाहवेज छत से कूद कर उनके कमरे में घुस आया। किशोरी की भतीजी से छेड़खानी करने लगा। अचानक किशोरी की आंख खुल गयी। उसने शोर मचाया तो शाहवेज ने उसके मुंह में तमंचा ठूंसकर जान से मारने की धमकी दी और छत से कूद कर भाग गया।

07 7

छेड़खानी का सबूत मांगती है पुलिस

किशोरी ने बताया कि 6 नवंबर की शाम को वह अपने घर की छत पर खड़ी थी तभी अचानक शाहवेज वहां आ गया। उसने आते ही छेड़खानी शुरू कर दी। जेल भिजवाने की धमकी देने लगा। इसकी शिकायत जब पुलिस से करने गयी तो पुलिस वाले छेड़खानी कैसे की गयी इसका सबूत मांगने लगे। पीड़िता ने एसएसपी से पूरे मामले में कार्रवाई की गुहार लगायी है।

पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

इस घटना की शिकायत पीड़िता के परिजनों लिसाडीगेट पुलिस से की, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद किशोरी 16 अक्तूबर को एसएसपी के सामने पेश हुई। उसने बताया कि शाहवेज की तमाम वारदातों की जानकारी उसने एसएसपी को दी। उसको उम्मीद थी कि अब आरोपी पर कार्रवाई हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आरोपी पक्ष किशोरी के परिवार को समझौते के लिए धमकाने लगा।

किशोरी के चाचा को ही भेजा दिया जेल

पीड़िता ने बताया कि 19 अक्तूबर को उनका परिवार इस्लामाबाद चौकी पर पहुंचे। वहां पर पहले ही शाहवेज का परिवार मौजूद था। यहां पुलिस वालों ने बजाए मदद के धमकाना शुरू कर दिया। शाहवेज से समझौते का दबाव बनाया और धमकी दी कि यदि नहीं मानी तो चाचा बाबर को जेल भेज देंगे। किशोरी ने बताया कि यह सुनकर वह रोने लगी। पुलिस वालों ने उसे घर भेज दिया, लेकिन चाचा का चालान कर दिया।

लापता एंटी रोमियो स्क्वॉड, शोहदों ने किया जीना दुश्वार

जिले में शोहदे बेलगाम हो चुके हैं। हालात यह है कि पुलिस की कार्रवाई से बेखौफ शोहदे बड़े आराम से घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। आश्चर्य तो यह है कि योगी सरकार द्वारा लड़कियों और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार से बचाने और शोहदों पर लगाम के साथ कार्रवाई के लिए बनाई गई एंटी रोमियो स्क्वाड का पता ही नहीं है। जबकि शोहदे सड़क से लेकर घर तक घुसकर युवतियों व महिलाओं के साथ छात्राओं को जीना दुश्वार कर दिया। वहीं घटनाओं के बाद भी अधिकारी कागजों में दौड़ रही टीम को सड़क पर ला नहीं पा रहे हैं।

गन पाइंट पर सगी बहनों से दुष्कर्म का प्रयास

मेरठ: मेडिकल थाना के कमालपुर बौद्ध विहार में घर में घुसकर सगी बहनों से दुष्कर्म का प्रयास किया। युवतियों के मदद के लिए चींखने चिल्लाने पर वहां भीड़ जमा हो गयी। लोगों को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले की जानकारी पुलिस को देने पर आरोपी पक्ष ने युवती के परिवार पर हमला बोल दिया। युवती के पिता इस हमले में गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।

अकेली थीं दोनों बहनें

कमालपुर के बौद्ध विहार निवासी किशोरी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्ष को दिए गए शिकायती पत्र में घटना की जानकारी देते हुए आरोप लगाया कि विगत तीन नवंबर को जब उनके माता पिता मजदूरी पर गए हुए थे, उसी दिन शाम के वक्त करीब छह बजे जब किशोरी अपनी बहन के साथ घर पर अकेली थी उसी दौरान अंकित पुत्र बब्लू, गोलू पुत्र राजकुमार व अनुज उर्फ बाली पुत्र शेर सिंह उनके घर में दाखिल हो गए।

आरोपियों ने तमंचा निकाल लिया। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी और दबोच कर दुष्कर्म का प्रयास किया। किशोरी ने बताया कि तीनों ने गन पाइंट पर उन्हें पकड़ लिया। अश्लील हरकतें करने लगे। इस बीच किशोरी जोर से मदद के लिए चींखने चिल्लाने लगी। उसकी आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले बहुत से लोग वहां आ गए। पड़ोस में रहने वाली एक महिला प्रियंका ने इन शोहदों को ललकार तो प्रियंका की ओर तमंचा तान कर उन्हें जान से मारने की धमकी देकर तीनों वहां से भाग खडेÞ हुए।

किशोरी ने एसएसपी को बताया कि जब उनके माता पिता मजदूरी से लौटकर आए तो उन्होंने पूरी घटना की जानकारी उन्हें दी। उसके परिवार वाले युवकों की हरकत की शिकायत करने के लिए उनके घर पहुंचे, लेकिन आरोपियों के परिजनों ने बजाए अपने लड़कों की गलती मानने के उलटे पीड़िता के परिवार ही हमला बोल दिया। किशोरी के पिता की बुरी तरह पिटाई की। उनकी एक आंख जख्मी हो गयी है। किशोरी ने इस मामले में एसएसपी से कठोर कार्रवाई की मांग की है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: नवाबगढ़ी गांव से अपहृत किशोर की निर्मम हत्या,तंत्र क्रिया में हत्या की आशंका

जनवाणी संवाददाता |सरधना: सरधना के नवाबगढ़ी गांव से अपहृत...

Opration Sindoor के बाद सेना की नई रणनीति,आतंकियों का जंगलों में ही होगा खात्मा

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय...
spot_imgspot_img