- सीओ के परिसर में प्रवेश से रोकने पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं से हुई तीखी नोकझोंक
- डीएम और राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर ने बाहर आकर स्थिति संभाली
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: शुक्रवार दोपहर मेरठ के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना की सर्किट हाउस में चल रही समीक्षा बैठक के दौरान बाहर सुरक्षा में लगे सीओ और भाजयुमो कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई। हंगामे की स्थिति के बीच बैठक बीच में छोड़कर डीएम दीपक मीणा और राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र ने बाहर आकर कार्यकर्ताओं को शांत कराया। दोपहर के समय मेरठ के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना और उनके साथ अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी और डॉ. सोमेंद्र तोमर सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक में मौजूद थे।
उनके साथ कैंट विधायक अमित अग्रवाल और किठौर से पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी भी मौजूद थे। जबकि डीएम समेत कई विभागों के अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर समीक्षा चल रही थी। इसी दौरान वहां हंगामे की स्थिति पैदा हो गई। बताया गया है कि प्रवेश द्वार पर सीओ ब्रजेश कुमार ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान भाजयुमो के क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य राहुल विकल अपने साथियों के साथ मीटिंग हॉल के बाहर परिसर में जाने के प्रयास करने लगे। जिन्हें सीओ ने रोक दिया।
इसी बात को लेकर वहां हंगामे की स्थिति पैदा हो गई। आरोप है कि जिसमें राहुल विकल ने राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी को अपना मित्र बताते हुए सीओ को परिणाम भुगतने की चेतावनी दे डाली। इस पर सीओ ने भी अपनी नेम प्लेट दिखाते हुए जो बिगड़ना चाहो, बिगाड़ लेना जैसा जवाब दे दिया। दोनों के बीच हुई इस नोकझोंक के चलते भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मीटिंग हॉल के बाहर हंगामा शुरू कर दिया।
जिसके चलते डीएम दीपक मीणा बैठक छोड़कर बाहर निकल आए। उन्होंने हंगामा कर रहे भाजयुमो कार्यकर्ताओं से बात करते हुए उन्हें शांत किया। साथ ही इस मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई कराने का आश्वासन भी दिया। वहीं ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर भी इस दौरान बैठक छोड़कर बाहर निकल आए। उन्होंने भी कार्यकर्ताओं को शांत कराया। इस बीच राहुल विकल ने सीओ के खिलाफ आंदोलन करने की बात कही है।
वित्तमंत्री ने किया खरखौदा सीएचसी, कैली प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण
खरखौदा: मंडलीय प्रभारी मंत्री व प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने शुक्रवार को ब्लॉक के गांव कैली स्थित आदर्श प्राथमिक विद्यालय नंबर एक, ग्राम पंचायत सचिवालय का भी निरीक्षण किया और सचिव कार्यालय, प्रधान कार्यालय के साथ सचिवालय प्रांगण में बनी लाइब्रेरी को देखा और लाइब्रेरी में अध्ययन कर रहे अवनीश व कामेश से भी बात की।
इस दौरान विद्यालय में बिजली न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर से विद्यालय में शहरी तर्ज पर 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के आदेश दिए। विद्यालय में कक्षा पांचवीं की छात्रा रिया छात्र वंश से पहाड़े सुनें इसके पश्चात विद्यालय परिसर में शौचालय, आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर प्रधानाचार्य दीपाली चौधरी से बातचीत। इसके बाद मंत्री कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां आक्सीजन जनरेट प्लांट का निरीक्षण कर पूछताछ की, दवाई कक्ष, केयर यूनिट, लेवर रूम, लैब स्टोर, जच्चा बच्चा केंद्र रूम का फीता काट कर शुभारंभ किया और अस्पताल की साफ-सफाई को देखा।
इस मौके पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी, बीएसए योगेंद्र सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश सिंह, खंड विकास अधिकारी प्रभात कुमार श्रीवास्तव, सीएचसी प्रभारी डा. आरके सिरोहा, एनसीआर मेडिकल कालेज के महानिदेशक डा. अश्विनी शर्मा, सीओ किठौर अमित कुमार, जिलाध्यक्ष विमल शर्मा, विधायक अमित अग्रवाल, धर्मेंद्र भारद्वाज, महामंत्री भवन सिंह, हरीश चौधरी, ग्राम सचिव रवि शर्मा, ग्राम प्रधान मनीषा सिंह, उमेश त्यागी अतराड़ा़, अतुल कौल, फिरेराम धंतला, अमित धंतला, रोहित गुप्ता, बलराज दिसोरी, प्रताप चौधरी, जितेंद्र त्यागी आदि भाजपाई भी उपस्थित रहे।