Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutपड़ोस में रहने वाले बदमाश ने डलवाई थी डकैती

पड़ोस में रहने वाले बदमाश ने डलवाई थी डकैती

- Advertisement -
  • बदमाश बोले-डकैती, पुलिस ने कहा-लूटपाट
  • छह बदमाशों ने दिया था वारदात को अंजाम, पांच बदमाश हिरासत में
  • बदमाशों से हथियार और जेवर, नकदी बरामद

जनवाणी संवादाता |

मेरठ: साकेत पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर ट्रैवल एजेंट के घर पड़ी डकैती के मामले में पुलिस ने पांच बदमाशों को हिरासत में ले लिया है। पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को बताया कि छह लोगों ने मिलकर डकैती को अंजाम दिया था। इस डकैती को पड़ोस में रहने वाले एक बदमाश ने डलवाई थी। बदमाशों में दो अमरोहा के और चार बदमाश स्थानीय बताये जा रहे हैं। किसी ने सटीक मुखबिरी करके डलवाई थी। बदमाशों के पास से हथियार व जेवर बरामद किये गए है बाकी एक बदमाश को पकड़ने के लिये अमरोहा टीम भेजी गई है।

पुलिस ने बताया कि छह बदमाशों ने रविवार रात ट्रैवलर्स एजेंट वीरेन्द्र सिंह के घर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के साकेत ए-213 निवासी वीरेंद्र पाल सिंह की भारत टूरिस्ट बस सर्विस है। रविवार रात वीरेंद्र पाल सिंह पत्नी आशा और भाभी विजय लक्ष्मी के साथ घर में थें। चार बदमाश दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और तीनों को बंधक बना कर बाथरूम में बंद कर दिया।

इसके बाद अलमारी तोड़कर तोले सोने के जेवर, करीब एक किलो चांदी और 80 हजार रुपये एवं अन्य कीमती सामान ले गए। घर का मेन गेट खुला होने के कारण बदमाश घुसे थेऔर धक्का देकर कमरे की सिटकनी गिरने के कारण कमरे में घुस गए थे। एक कमरे में वीरेंद्र सिंह, उनकी पत्नी आशा और भाभी विजय लक्ष्मी को बंद कर दिया। पॉश इलाके की साकेत कालोनी में डकैती की सूचना पर एडीजी राजीव सभरवाल, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, राज्य मंत्री दिनेश खटिक और विधायक अमित अग्रवाल पीड़ित परिवार से मिले थे और जल्द बदमाशों को पकड़ने का आश्वासन दिया था।

पुलिस ने बताया कि डकैती के मामले में पांच बदमाशों जितेन्द्र, नीशु, रोहित, गौरव और आसिफ को हिरासत में लिया है। इन बदमाशों से हुई पूछताछ से पता चला कि साकेत में कोठी में रहने वाले ट्रैवल एजेंट वीरेन्द्र सिंह के पड़ोस में जितेन्द्र नामक युवक रहता है। इस पर कई मुकदमे है। इसके चाचा ट्रैवल एजेंट के यहां गार्ड का काम करते थे। जितेन्द्र ने बदमाशों को एकत्र किया और जानकारी दी कि बुजुर्ग दंपति के पास ज्यादा पैसा और जेवर है।

इसी रैकी के बाद छह बदमाश घर में घुसे थे। इनमें से चार बदमाश कमरे में घुसे और दो बदमाश बाहर चौकसी करते रहे। बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लूटपाट की और कम नगदी मिलने पर गाली-गलौज आदि भी की थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले छह बदमाशों में चार बदमाश लोकल के हैं और इनमें सभी बदमाशों की क्रिमिनल हिस्ट्री भी है।

जबकि दो बदमाश अमरोहा के बताये जा रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीमें दबिशें डाल रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिसकी सूचना पर डकैती डाली गई उसकी तस्दीक की जा रही है। अगर उसका रोल सही निकलता है तो उसे भी डकैती में शामिल किया जाएगा।

आखिर पुलिस को लूट की जगह डकैती दर्ज करनी पड़ी

बुजुर्ग ट्रैवल एजेंसी के मालिक इंस्पेक्टर सिविल लाइन से लेकर एडीजी राजीव सभरवाल से कहते रहे कि चार बदमाश कमरे में घुसे थे जबकि दो बदमाश बाहर खड़े थे, इसके बावजूद पुलिस ने डकैती की धारा लगाने में परहेज किया। यही नहीं पीड़ित के बेटे ने जब सिविल लाइन थाने में जाकर डकैती की सूचना दी तो पुलिसकर्मियों ने बजाय साथ जाने के हंसी उड़ाकर अपमान किया था।

साकेत की जिस कोठी में वीरेन्द्र सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं उसमें डकैती पड़ी थी और पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना बार बार पीड़ित परिवार दे रहा था। पुलिस डकैती के बजाय लूट की तहरीर पर फोकस कर रही थी। पुलिस उस वक्त औंधे मुंह गिरी जब पड़ोस में रहने वाले युवक जितेन्द्र यादव को पुलिस ने पूछताछ के लिये उठाया। पहले तो वो इंकार करता रहा जब उसके साथ सख्ती की गई तो उसने कबूल किया कि उसने ही पांच बदमाशों को बताया था कि वीरेन्द्र सिंह के घर में काफी जेवर और पैसा मिलेगा।

इस बदमाश के चाचा का इनके घर में काफी आना जाना था। इस कारण उसे घर की काफी जानकारी थी। इस बदमाश के खिलाफ पहले भी लूट और मारपीट आदि के मुकदमे हैं। हैरानी की बात यह है कि एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी सिटी विनीत भटनागर, एसपी क्राइम अनित कुमार पहले दिन से ही लूट मानकर चल रहे थे। अब जब लूट की जगह डकैती का खुलासा हुआ तो पुलिस लूट की धारा को डकैती में तरमीम करेगी।

फर्जीवाड़ा कर निकाली कार, राशन कार्ड रद

मेरठ: रेलवे थाना पर मंगलवार को फर्जीवाड़ा कर कार निकलवाने पर पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया। पीड़ित रजत कुमार निवासी परीतपुर भोगी बिजनोर ने बताया कि उसके जीजा के परिचित सुंदर, श्यामलाल शर्मा निवासी साबुन गोदाम थाना टीपीनगर ने फर्जीवाड़ा कर उनके नाम से एवीओ गाड़ी निकलवा दी।

जिसके बाद पीड़ित को सारी सरकारी सुविधाए मिलनी बंद हो गई। वहीं, पीड़ित ने मामले की जांच कर तो पता चला की उसके नाम से एक गाड़ी निकल चुकी है। जिसके बाद पीड़ित ने रेलवे रोड पहुंचकर सुंदर, श्यामलाल शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। वहीं, पीड़ित का आरोप है कि ना ही उन्होंने कोई गाड़ी अपने नाम कराई और ना ही उन्होंने किसी कागज पर हस्ताक्षर किये।

जिसके बाद भी गाड़ी निकल गई। वहीं, थाना प्रभारी ने बताया कि रजत शर्मा के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले सुंदर, श्यामलाल निवासी साबुन गोदाम टीपीनगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। जिसके बाद मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments