- कोर्ट के आदेश पर पांच सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा
जनवाणी संवाददाता |
कांधला: कांधला थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू के मोहल्ला धोबियान निवासी रहमान पुत्र ताहिर ने बताया कि वह पिछले काफी समय से दिमाग में टीबी के ट्यूमर से की बीमारी से जूझ रहा है। उसके शरीर के दाएं हिस्से में लकवा हो गया था। जिसके बाद उसका दिल्ली व रोहतक के अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 08 मई से 14 मई 2022 तक || JANWANI
उसकी मजबूरी के चलते गांव के लोग उसकी मदद करते रहते है। जिससे उसके घर व दवाइयों का खर्च चलता है। पिछले दिनों जब वह रोहतक पीजीआई में भर्ती रहा तो उस समय गांव के मोहल्ला रेतियान निवासी आजाद, नोमान, मोहसीन, बोना, अहसान पुत्रगण इस्माईल ने प्रार्थी के इलाज पर दवाइयों के लिए गांव में लोगों से 17000 हजार रुपए की नगदी इकट्ठा कर ली। जबकि उसके परिजनों को एक रुपया भी नहीं दिया गया|
और रुपये खुद हड़प लिए। उसने थाना कांधला में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मजबर होकर न्यायालय की शरण लेकर अपने परिवार की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आरोपियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की। शनिवार को कोर्ट के आदेश पर आरोपी पांचों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।