- दहेज के लिए तेजाब पिलाने का आरोप, आवाज भी हुई गायब
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: लोहिया नगर क्षेत्र में दहेज के लिए एक विवाहिता को तेजाब पिलाने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगाई गई है। उनका आरोप है कि तेजाब के सेवन के बाद से उसकी आवाज भी चली गई है। पुलिस कई दिन से इस मामले को जांच में उलझाए हुए है। एसएसपी ने पीड़ित पक्ष को जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
हापुड़ के कुछ लोगों ने बुधवार को एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा से मिलकर बताया कि उनकी बहन का निकाह 2021 में लोहिया नगर के जाहिदपुर में हुआ था। विवाहिता को दहेज में बाइक के एक लाख रुपये लाने की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोप लगाया कि यह मांग पूरी ना होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे बहाने से तेजाब पिला दिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। हापुड़ रोड के एक अस्पताल में उसका उपचार भी कराया गया, मगर उसकी आवाज खराब हो गई है।
पीड़ित पक्ष का कहना था कि इस मामले में लोहिया नगर थाने में पहले ही तहरीर दी गई थी, लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है। कप्तान से कहा गया कि कार्रवाई ना होने से आरोपियों के हौंसले बुलंद है, जो लगातार उन्हें आतंकित करने काम कर रहे है। कप्तान ने पीड़ित पक्ष को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
आईएएस की तैयारी कर रही पूजा को आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज
मेरठ: साबुन गोदाम इलाके में आईएएस की तैयारी कर रही पूजा त्यागी की मौत के मामले में पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें पति, सास और दो ननदों को आरोपी बनाया गया है। परिजन पोस्टमार्टम के बाद पूजा के शव को पानीपत ले गए हैं, जहां पर उसका अंतिम संस्कार होगा। रेलवे रोड थाना क्षेत्र के साबुन गोदाम निवासी अभिषेक त्यागी की पत्नी पूजा त्यागी का शव मंगलवार को फंदे पर लटका हुआ मिला था।
पुलिस ने शव को उतारकर परिजनों को इसकी जानकारी दे दी थी। मंगलवार रात तक परिजन रोते बिलखते यहां पहुंच गए थे। परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा भी किया। पानीपत के गांव हथवाला से आए पूजा के पिता राजेंद्र त्यागी का कहना था कि शादी के बाद से ही पूजा को दहेज के प्रताड़ित किया जा रहा था। इनकी मांग थी कि दहेज में पांच लाख रुपये और सोने के जेवरात दिए जाएं। मांग पूरी ना होने के कारण रोजमर्रा पूजा के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी दी जाती थी।
ससुराल पक्ष ने प्रताड़ना देकर उसकी बेटी को आत्महत्या के लिए मजबूर किया है। मुकदमे में पति अभिषेक त्यागी, सास रजनी, ननद अंजली और दिव्या को आरोपी बनाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद पूजा का शव परिजन अपने साथ पानीपत ले गए है। पिता का कहना था कि गांव में ही अब उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इधर, मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी भूमिगत हो गए हैं।
मकान बेचने के नाम पर ठग लिए पांच लाख
मेरठ: जागृति विहार में मकान बेचने के नाम पर पांच लाख रुपये ठगने का आरोप लगाते हुए दो महिलाओं समेत चार के खिलाफ मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। अब रकम मांगने पर आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जागृति विहार निवासी कविता भारती ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 16 फरवरी, 2020 को चंद्रभान निवासी अब्दुल्लापुर पत्नी भगवती, साथी रतनपाल और सीमा के साथ उनके घर आया था।
इन लोगों ने 40 लाख रुपये में अपना मकान बेचने का सौदा किया था। पेशगी के रूप में उस समय उन्हें 50 हजार रुपये दे दिए गए थे। इसके बाद इन लोगों ने कई किश्तों में बैनामा कराने के नाम पर साढ़े चार लाख रुपये और ले लिए। अप्रैल 2021 में बैनामा कराना सुनिश्चित हुआ। उसी करार के आधार पर बैंक से 20 लाख रुपये का लोन भी पास करा लिया गया। उसके बाद आरोपी पक्ष बैनामा करने में टाल मटोल करता रहा।
जुलाई 2021 में इन लोगों ने अपना मकान बेचने से मना कर दिया। पेशगी के रूप में दिए गए पांच लाख रुपये वापस मांगे गए तो आरोपी पक्ष धमकी पर उतर आया। ये लोग शिकायत करने पर अब उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पहले कराया आठ लाख का लोन, फिर लगाया 3.5 लाख का चूना
मेरठ: साइबर ठग ने एक व्यापारी के बैंक खाते से फर्जीवाड़ा करते हुए पहले आठ लाख का लोन लेने के बाद 3.5 लाख रुपये और ठग लिए। पीड़ित की तहरीर पर साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ठगी करने वाले की तलाश शुरू कर दी है। पल्लवपुरम के गोल्डन एवन्यू फेज-1 में रहने वाले विनय ग्रोवर ने दर्ज एफआईआर में बताया कि उसका रुड़की रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में खाता है।
किसी शख्स ने उसके खाते पर फर्जी दस्तावेजों से आठ लाख रुपये का लोन करा लिया। यही नहीं साइबर ठगों ने उसकी एफडीआर पर अलग से लोन करवाकर करीब साढ़े तीन लाख रुपये का फटका लगा दिया। पीड़ित ग्रोवर ने बताया कि इस दौरान राहुल शर्मा नाम के शख्स ने दो नंबरों से उसे कॉल कर यह फ्रॉड किया है। साइबर थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सोतीगंज से गायब हाईस्कूल की छात्रा के अपहरण का मुकदमा, सीनियर छात्र आरोपी
मेरठ: सदर बाजार के सोतीगंज में ट्यूशन पढ़ने वाली हाईस्कूल की छात्रा के गायब होने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। स्कूल के सीनियर छात्र पर बहला- फुसलाकर ले जाने का आरोप है। पुलिस ने सीसीसीटी कैमरों का अवलोकन करने के साथ कंकरखेड़ा और रोहटा रोड पर भी कई जगह उसकी तलाश की। शहर के खूनी पुल की छात्रा रोजमर्रा की तरह मंगलवार को अपने दादा के साथ सोतीगंज में ट्यूशन पढ़ने के लिए गई थी।
दादा उसे ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक के घर के बाहर छोड़ आए थे। शाम को जब वापस लेने गए तो यह पता लगा कि छात्रा ट्यूशन पढ़ने के लिए नहीं आई थी। इसके बाद परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। काफी तलाश के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला तो सदर बाजार कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। पुलिस रात में हाईस्कूल की इस छात्रा की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही।
यही नहीं रोहटा रोड और कंकरखेड़ा इलाके में भी उसकी तलाश में गई। इधर पता चला कि 11 वीं में पढ़ने वाला एक अन्य छात्र भी गायब है। आरोप है कि वो ही छात्रा को बहला- फुसलाकर ले गया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी को अपहरण की धारा में तरमीम कर लिया गया है। अब तक की जांच में दोनों के साथ होने की उम्मीद जताई जा रही है। जल्द ही छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा।