- सोशल मीडिया पर वायरल हुई ऊर्फी जावेद की मौत की अफवाह
- फैंस को सबक सिखाते हुए उर्फी ने दिया करारा जवाब
डिजिटल फीचर्ड डेक्स |
अदाकारा ‘ऊर्फी जावेद’ अपने अजीबोगरीब स्टाइल और अंदाज़ की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। इसी बीच उर्फी जावेद को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। एक बार फिर उर्फी जावेद मीडिया में चर्चा में आई है। सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने उनके मौत की झूठी खबर वायरल की है। जिसके बाद उर्फी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए अपने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया।
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि उर्फी जावेद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उर्फी जावेद से जुड़ी इस खबर ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। वहीं इस खबर ने उर्फी जावेद का खून भी खौला दिया है। उर्फी जावेद ने बिना देर किए अपने हेटर्स को जवाब दे दिया है।
अपनी मौत की खबरों पर बात करते हुए उर्फी जावेद ने लिखा, इस दुनिया को हो क्या गया है। लोग पहले केवल मुझे जान से मारने की धमकी देते थे। अब लोगों ने मेरी मौत की खबर फैलानी शुरू कर दी है। लोग कह रहे हैं कि मेरी मौत हो गई है। ये कमेंट करने वाला मेरा मर्डरर है।
ऊर्फी जावेद अपने ट्रोलर्स को करारा जवाब देती हैं और आज उर्फी ने ये कमेंट करके ये बात साफ कर दी है कि वो ट्रोलर्स के आगे हार नहीं मानने वाली हैं।