जनवाणी ब्यूरो |
ऋषिकेश: एक सप्ताह पूर्व ऋषिकेश क्षेत्र से एक महिला की स्कूटी चोरी हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर चुराई गई स्कूटी बरामद की है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि तरूणा कक्कड पत्नि जितेन्द्र कक्कड निवासी 85 गली नंबर सुभाष बनखण्डी ऋषिकेश द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि 21 अक्टूबर को उन्होंने अपनी स्कूटी को कोयल घाटी सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के सामने खड़ा किया था। कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी स्कूटी को चुरा कर ले गया।
तहरीर के आधार पर संबंधी धारों में मुकदमा दर्ज किया गया। थाना क्षेत्र के लगभग 50-60 कैमरो को देखा गया। गठित पुलिस टीम द्वारा नटराज चौक के पास से विकास पुत्र सुभाष चन्द निवासी मकान नंबर 80/21 वार्ड न0 28 प्रताप गेट थाना सिटी जनपद कैथल हरियाणा गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके कब्जे से चुराई गई स्कूटी बरामद की गई।