-
अगली रणनीति तैयार करने के लिए गुप्त स्थान पर बैठक कर रहे किसान
-
शुगर मिल गेट को पुलिस-प्रशासन ने लिया कब्जे में
जनवाणी संवाददाता |
रोहटा: बकाया गन्ने का भुगतान की और मूल्य बढ़ाने की मांग को सहित विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार किनौनी शुगर मिल पर भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए धरना-प्रदर्शन के बाद धरने में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने शुगर मिल से वार्ता विफल होने के बाद अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद धरना स्थल पर कार्यकर्ता टेंट लगाकर बैठ गए थे। लेकिन, इसके बाद देर रात पुलिस-प्रशासन की टीम ने धरने पर टेंट लगाकर डटे किसानों को मौके से लाठी फटकार कर भगा दिया और गेट शुगर मिल गेट खाली करा दिया। इसे लेकर धरने पर डटे हुए किसान पुलिस प्रशासन के लाठी फटकारने के बाद मौके से भाग खड़े हुए।
हालांकि इसके बाद कुछ लोगों ने इधर-उधर बैठकर रणनीति तैयार की। लेकिन फिलहाल अभी किसान संगठन के कोई नेता सामने आया नहीं आया है और जिला अध्यक्ष सत्येंद्र फौजी का भी मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है।फिलहाल जानकारी में यही बात सामने आई है कि सुबह तीन बजे भारी पुलिस-प्रशासन की टीम एडीएम प्रशासन के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और धरने पर सो है किसानों को सर्दी में लाठी फटकार कर मौके से भगा दिया। जिसके बाद शुगर मिल गेट को पूरी तरह से खाली करा लिया गया और पुलिस के कब्जे में है।
हालांकि इस संबंध में जिलाध्यक्ष सत्येंद्र फौजी से वर्जन लेने के लिए कॉल की गई तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। इस बात की पुष्टि धरने पर डटे किनौनी के ग्राम प्रधान विजेंद्र सिंह ने की और कहा कि प्रशासन के लोगों ने सोए हुए किसानों को ठंड के बावजूद लाठी फटकार कर मौके से भगा दिया है। हालांकि सामने फिलहाल पुलिस-प्रशासन ने कुछ भी कहने से इनकार किया है। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल किनौनी शुगर मिल के और प्रशासन के रवैये को लेकर किसान गुप्त स्थान पर बैठक करके रणनीति तैयार कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस-प्रशासन के रवैये को लेकर किसान संगठन में काफी रोष है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1