Sunday, April 13, 2025
- Advertisement -

नेक़ी के घर से मिलेगी गरीबों को राहत, पढ़ें पूरी खबर

जनवाणी संवाददाता |

हरिद्वार: जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बुधवार को शीतकालीन आपदा के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन कार्यालय परिसर में स्थापित ” नेक़ी का घर ” की पूजा-अर्चना व फीता काटकर उदघाटन किया।

इस मौके पर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय सहित सभी अधिकारियों ने “नेक़ी का घर ” में कम्बल, गरम कपड़े आदि भैंट कर इस पुनीत कार्य का शुभारंभ किया।

जिलाधिकारी ने इस मौके पर सभी से अपील की कि वे इस पुनीत कार्य में अपना भरसक योगदान प्रदान करे। उन्होंने यह भी आह्वान किया कि शीत ऋतु में पूरे जनपद अन्तर्गत यदि कही पर भी ठंड के बचाव हेतु कम्बल गरम कपड़े आदि की आवश्यकता हो तो आपदा कंट्रोल रूम हरिद्वार के दूरभाष नम्बर -01334-223999, 7055258800, 1077 ( टोल फ्री), 7900224224 में सम्पर्क किया जा सकता है।

उन्होंने यह भी बताया कि शीत ऋतु के दृष्टिगत गांधी आश्रम से क्रय कर 150 कंबलों का वितरण जरूरतमंद लोगों को बाँटने हेतु किया गया है। इसके अतिरिक्त सभी तहसीलो व स्थानीय निकायो के माध्यम से भी अलाव जलाने व कम्बल वितरण हेतु कार्यवाही की जा रही है ।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल व पी0एल0 शाह, सचिव हरिद्वार रूड़की विकास प्राधि उत्तम सिंह चौहान, एमएनए दयानंद सरस्वती, एसडीएम पूरण सिंह राणा, उप जिलाधिकारी बृजेश तिवारी उप जिलाधिकारी नुपूर् वर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण सुरेश तोमर, सिंचाई मंजू, आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा कैन्तुरा, एआरटीओ रश्मि पन्त, नेचर फाउंडेशन से किरण भटनागर सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

​World News: रूस-यूक्रेन के बीच जबरदस्त युद्ध, 21 लोगों की मौत,कईं घायल

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: एक बार फिर ​रूस-यूक्रेन युद्ध...
spot_imgspot_img