जनवाणी संवाददाता |
ऊन: क्षेत्र के गांव पांथुपुरा में शुक्रवार की रात्रि में एक मकान की छत अचानक भरभराकर गिर गई। मकान के अंदर सोई मां-बेटी मलबे के नीचे दबने से मां की मौत और बेटी घायल हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची उप जिलाधिकारी ने गांव में पहुंचकर घायल बेटी को सांत्वना दिया तथा आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
गांव पांथुपुरा में विधवा शिक्षा पत्नी महक सिंह उम्र अपनी बेटी रूपा के साथ मकान में सोई हुई थी। शुक्रवार रात्रि में तेज बरसात के बाद अचानक छत भरभरा कर गिर गई जिसके नीचे दबने से शिक्षा की मौत हो गई। साथ ही, रूपा घायल हो गई।
रूपा द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मां-बेटी को मलबे से बाहर निकाला। तब तक शिक्षा की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
शुक्रवार की सुबह उपजिलाधिकारी विजय शंकर मिश्र गांव में पहुंचे। उन्होंने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए घायल बेटी को सांत्वना दिया तथा आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1