जनवाणी ब्यूरो
नई दिल्ली: आज रविवार यानि 23 मार्च को आईपीएल 2025 का दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइर्जस हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। बताया जा रहा है कि, यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। वहीं मुकाबले की शुरूआत दोपहर 3:30 बजे से होगी। बता दें कि, यह मैच आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देख सकते हैं। साथ ही यूजर्स इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप पर देख सकेंगे।
दरअसल, राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन अभी पूर्ण रूप से स्वस्थ्य नहीं है तो उनकी जगह रियान पराग संभालेंगे। वहीं, सनराइजर्स के पास गेंदबाजी विभाग में कप्तान पैट कमिंस और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं, जबकि स्पिन विभाग की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा संभालेंगे।
राजस्थान और हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्सः यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, संदीप शर्मा।
सनराइजर्स हैदराबादः ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिच क्लासेन, अभिनव मनोहर, वियान मुल्डर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी।