जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: जिले के सुभारती यूनिवर्सिटी के हॉस्टल की बिल्डिंग से कूदकर एक छात्र द्वारा आत्महत्या करने की खबर मिल रही है। छात्र की मौत से कैंपस में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम घटना की जांच करने में जुटी हुई है तो वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक प्राथमिक जांच पड़ताल में पता चला है कि आत्महत्या करने वाला छात्र बिहार का रहने वाला है। छात्र का नाम शशि बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है। हालांकि अभी छात्र द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल सका है। छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है। छात्र BCA फ़र्स्ट ईयर में पढ़ता है। पहले भी ऐसी कई घटनाएं सुभारती यूनिवर्सिटी में हो चुकी हैं। छात्र के दोस्तों का कहना है कि उन्हें ICU में जाने नहीं दिया जा रहा है और नहीं मिलने दिया जा रहा है।