Monday, May 26, 2025
- Advertisement -

नौकर ने ही की थी चोरी, पुलिस ने दोनों को पकड़ा, 2 लाख की नकदी मिली

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: मंसूरपुर थाना पुलिस ने मालिक के घर की तिजोरी काटकर 5 लाख रुपए चुराने वाले नौकर सहित दो बदमाशों को पकड़ा है। उनके कब्जे से चोरी की गई धनराशि में से 2 लाख से अधिक की नगदी बरामद कर ली है। पुलिस दोनों बदमाशों से अन्य आपराधिक घटनाओं की भी जानकारी ले रही है।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव हुसैनपुर बोपाड़ा में 13 मार्च को नीरज पुत्र जिले सिंह की तिजोरी ग्राइंडर से काटकर उसमें रखे 5 लाख रुपए चुरा लिए गए थे। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने घटना का मुकदमा थाना मंसूरपुर में दर्ज कराया था। इस पर एसएससी के निर्देश पर घटना के खुलासे के लिए दो पुलिस टीमों का गठन किया गया था।

चोरी के 2 लाख रुपए बरामद

एसपी सिटी ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक थाना मंसूरपुर रोजन्त त्यागी ने इस मामले में सक्रियता दिखाते हुए दो बदमाश को दबोच लिया। इनके कब्जे से चोरी की गई धनराशि में से 2 लाख से अधिक रुपए बरामद किए गए हैं। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि पुलिस ने चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राहुल पुत्र मदन निवासी ग्राम हुसैनपुर बोपाडा थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर और सोनू पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम बोपाडा थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर मूल निवासी ग्राम बडका थाना बडौत, बागपत के रूप में हुई है। एसपी सिटी ने बताया कि हुसैनपुर बोपाड़ा में किसान नीरज के घर पर आरोपी सोनू नौकरी करता था। उसे नीरज के घर की सारी स्थिति की जानकारी थी। उसी ने ही गांव के राहुल के साथ मिलकर चोरी की आपराधिक साजिश रची थी। सबसे पहले बाजार से उन्होंने एक ग्राइंडर खरीदा था। ग्राइंडर की मदद से उन्होंने तिजोरी का ताला काट दिया था और 5 लाख रुपए चुरा लिए थे। इनमें से 2.1लाख रुपए बरामद कर लिये गए हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

MS Dhoni Retirement: धोनी ने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, कहा-‘अभी फैसला लेने में लगेगा समय’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक...

Meerut News: विज्ञान केंद्र में कुंभाल कर लाखों का सामान चोरी, सोती रही पुलिस

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: लोहिया नगर के बिजली बंबा चौकी...
spot_imgspot_img