जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर जगपति बाबू के लिए आज स्पेशल दिन है। ‘जग्गू दादा’ के नाम से मशहूर एक्टर आज अपना जन्मदिन मना रहे है। फिल्मी दुनिया में उन्हें काम करते हुए करीब 33 साल हो गए हैं, लेकिन उन्होने अपने अभिनय से एक अलग ही पहचान बनाई है।
बता दें कि जगपति बाबू ने वर्ष 1989 में फिल्म ‘सिम्हा स्वप्न’ से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया। यह फिल्म उनके पिता ने प्रोड्यूस की थी। वहीं इसका निर्देशन मधुसूदन राव ने किया था। फिल्मों के अलावा जगपति बाबू टीवी शो में भी नजर आ चुके हैं।
एक्टर जगपति बाबू ने अपने फिल्मी करियर में तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में लगभग 170 फिल्में की, जो फैंस को पंसद भी आई। उनके शानदार काम के लिए उन्हें चार बार फिल्म फेयर अवॉर्ड और सात बार नंदी अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
जगपति बाबू को फिल्म ‘पेड्रीकम’ (1992) से बड़ी पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने गायम, मा अविदा कलेक्टर, मनोहरम, कबड्डी-कबड्डी, थांडवम और पटेल एसआईआर समेत कई हिट फिल्मों में काम किया। सपोर्टिंग रोल और हीरो के रोल के अलावा जगपति बाबू ने फिल्मों में विलेन की भूमिका भी निभाई है। दर्शकों ने उन्हें नेगेटिव रोल में भी खूब प्यार दिया।