जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: टीपी नगर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक इस कदर फैला हुआ है कि चोर क्षेत्र में ही नहीं बल्कि थाने के बराबर में स्थित आभा गैस एजेंसी का ताला तोड़कर तिजोरी से लाखों रुपए कैश चोरी कर फरार हो गये। चोरों ने एजेंसी के बाहर लगे कैमरे की वायर काट दी और सीडीआर भी ले गये। पीड़ित ने थाना पुलिस को चोरी की तहरीर दी। बराबर में शराब का ठेका है और देर रात तक शराबी वहां खड़े होकर शराब पीते हैं। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।
शास्त्री नगर स्थित मयूर विहार निवासी अभिषेक टिल्लन ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि पिछले 25 वर्षों से थाने के बराबर में आभा गैस एजेंसी के नाम से उनकी भारत गैस एजेंसी है। गुरुवार की रात चोरों ने उनके बाहरी सटर का ताला तोड़ा और अंदर घुसकर तिजोरी का तलाक तोड़कर उसमें रखी कर करीब 7 लाख 40 हजार रुपए की नजदीक चोरी कर ली। चोरों ने चतुराई दिखाते हुए एजेंसी पर लगे कैमरे की वायर काट दी और सीडीआर भी ले गये।
अभिषेक ने बताया कि 25 वर्षों से कम कर रहे श्यामवीर सिंह सुबह 8:30 बजे एजेंसी का ताला खोलकर सफाई कर्मचारी से सफाई करते हैं जिसके बाद स्टाफ आता है। श्यामवीर सिंह शुक्रवार सुबह एजेंसी पर पहुंचे तो एजेंसी का ताला टूटा हुआ हुआ था। जिसकी सूचना उन्होंने एजेंसी मालिक अभिषेक टिल्लन को दी। मलिक ने उनसे एजेंसी के अंदर जाकर अंदर की स्थिति देखने को कहा और 10:30 बजे वह भी मौके पर पहुंच गये। उन्होंने तिजोरी का ताला टूटा हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए जिसके बाद उन्होंने थाना पुलिस को चोरी की सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।
टीपी नगर थाने से मिली है एजेंसी की दीवार
टीपी नगर थाना क्षेत्र में चोरी होना कोई बड़ी बात नहीं है पूर्व में भी कई चोरी ऐसी हो चुकी है जिनका पुलिस आज तक खुलासा नहीं कर पाई, लेकिन गैस एजेंसी पर हुई चोरी ने पुलिस पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। एजेंसी के अंदर बनी तिजोरी टीपी नगर थाने की दीवार से सटी हुई है बड़ी बात यह है कि तिजोरी तोड़ते समय चोरों ने कड़ी मशक्कत की होगी। तिजोरी को काटा होगा या फिर हथौड़े से तिजोरी को तोड़ा होगा, लेकिन पुलिस को आवास तक नहीं आई।