- कूच बिहार ट्राफी: टीम के लिए काव्य तेवतिया ने खेली 179 की आतिशी पारी, मानव सिंघु ने बनाए 135 रन
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 मैच के दौरान यूपी के बल्लेबाजों ने 471 रन की लाजवाब पारी खेलते हुए दिल्ली के पहली पारी के 294 रन के स्कोर पर 177 रन की बढ़त के साथ पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में दूसरी पारी खेलने उतरी दिल्ली की टीम तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक महज पांच रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा चुकी है। मैच के तीसरे दिन मानव सिंधु और काव्य तेवतिया में परी को आगे बढ़ाया और दोनों ने लंच तक अपने विकेट को बचाए रखा।
इस दौरान मानव सिंधु ने अपने कल के स्कोर 106 रन को 135 तक पहुंचाया। वहीं दूसरे छोर से काव्य तेवतिया ने लंच तक अपने दूसरे दिन के स्कोर 25 रनों में 55 रन और जोड़ लिए। लंच के बाद जब यह दोनों बैट्समैन मैदान में उतरे तो दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से मानव सिंधु बिना कोई रंग में इजाफा किए आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद काव्य के बहुत उम्दा पारी खेली और अपने निजी स्कोर को 179 रनों तक पहुंचाया।
डबल सेंचुरी की उम्मीद जगाने वाले काव्य तेवतिया दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से अपना कैच दे बैठे। इस बीच दूसरे छोर से आने वाले बैट्समैन लंबा साथ नहीं निभा पाए। ऐसे में कप्तान यशु प्रधान ने नौ विकेट पर 471 रन के साथ पारी समाप्ति की घोषणा कर दी। पहली पारी में 294 रन बना चुकी दिल्ली की टीम दूसरी पारी में बुरी तरह लड़खदाची नजर आई उसके ओपनर सिद्धार्थ यूपी टीम के बॉलर हितेश की पहले ही बोल पर बोर्ड हो कर बिना कोई व्रत बनाए पेवेलियन लौट गए
वही यश भाटिया चार रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दिल्ली टीम के बल्लेबाज पृथ्वी राजन खन्ना और अग्रिम शर्मा शून्य के स्कोर पर डटे हुए थे। दिल्ली की टीम ने चार बल्लेबाजों की अर्ध शतीय पारी की बदौलत 294 रन का स्कोर बनाया है। जबकि यूपी के दो बल्लेबाजों ने शतकीय और कप्तान यशु प्रधान की 76 रन की पारी की बदौलत 471 रन बनाए हैं।
पहली पारी के आधार पर यूपी को 177 रनों की बढ़त मिली है। जबकि दूसरी पारी में दिल्ली की टीम शुरुआती झटके झेलते हुए केवल पांच रन पर दो विकेट गंवा चुकी है। ऐसे में मैच पूरी तरह यूपी की गिरफ्त में दिखाई दे रहा है। उम्मीद यही है कि चौथे और अंतिम दिन मैच का कोई न कोई परिणाम सामने आ सकता है।
काव्य तेवतिया के नाम हुआ मैच का तीसरा दिन
कूच बिहार ट्रॉफी में दिल्ली के साथ भामाशाह क्रिकेट मैदान पर तीसरे दिन काव्य तेवतिया हीरो बनकर उभरे। चौके छक्के से सजी 179 रन की शानदार पारी खेलने वाले काव्य तेवतिया के माता-पिता और बहन के साथ परिवार के सदस्यों ने वीआईपी दीर्घा में मौजूद रहकर अपने लाडले की आतिशी बल्लेबाजी का आनंद लिया।
काव्य तेवतिया के पिता सुशील तेवतिया और परिजन
निशा तेवतिया, बड़ी बहन कशिश तेवतिया के साथ-साथ परिवार के सदस्य विनीत चौधरी और परीक्षित चौधरी ने सीमा रेखा के बाहर भेजी जाने वाली हर गेंद पर काव्य तेवतिया का उत्साहवर्धन किया। सुशील तेवतिया ने बताया कि वे मूल रूप से बुलन्दशहर के रहने वाले हैं, और गाजियाबाद रहकर एक निजी कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि काव्य को बचपन से ही क्रिकेट में गहन रुचि रही है। जिसको गाजियाबाद और नोएडा में अभ्यास का अवसर मिला।
अच्छी बल्लेबाजी की प्रतिभा के आधार पर उसका चयन यूपी की अंडर-19 टीम के लिए हुए। सबसे पहले प्रदेश की ओर से खेलते हुए वीनू माकंड ट्राफी वनडे मैच में काव्य ने 75 और 29 रन बनाकर चयन कतार्ओं के फैसले को सही साबित किया।इसके बाद मौजूदा कूच बिहार ट्राफी मैच में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में 81, दूसरी पारी में चार रन बनाए। जम्मू कश्मीर में 9 और 99 रन की पारी खेली। जबकि तीसरे मैच में शनिवार और रविवार को भामाशाह क्रिकेट मैदान पर 179 रन की यादगार इनिंग से सबका दिल जीत लिया।