Friday, April 4, 2025
- Advertisement -

पुलिस का तीसरा नेत्र बंद, 16 में से महज सिर्फ चार कैमरे चालू

  • अपराध पर नियंत्रण को लगवाए गए थे बार्डर एरिया पर सीसीटीवी कैमरे

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: अरसे से पुलिस का तीसरा नेत्र माने जाने वाले सीसीटीवी कैमरे या तो खराब हो गए हैं या किसी अन्य कारण से वो बंद पडेÞ हैं। अपराधिक वारदातों को अंजाम देकर भागने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए बार्डर एरिया में 16 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे। एसपी टैÑफिक ने जब बुधवार को इनको टेस्ट किया तो महज चार ही चालू मिले, बाकी बंद थे।

अक्सर ऐसा होता है कि जघन्य वारदातों को अंजाम देकर अपराधी पुलिस पकड़ से खुद को दूर रखने के लिए गैर जनपद निकल जाते हैं। इसी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए बार्डर एरिया में ये कैमरे लगवाए गए थे। तय किया गया था कि बार्डर एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरे पुलिस लाइन के ट्रेफिक कंट्रोल रूम से जोड़े जाएंगे। बुधवार को एसपी ट्रैफिक ने इन कैमरों का निरीक्षण कराया तो वह दंग रह गए। बॉर्डर पर लगे 16 कैमरों में केवल चार ही ठीक मिले। कुछ के तार टूट चुके थे तो कुछ बिजली की किल्लत के चलते बंद पड़े थे।

सभी को जल्द ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि व्यवस्था तैयार हो सके। आॅपरेशन त्रिनेत्र के तहत पूरे जनपद में सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछाया गया है। चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं ताकि मजबूती के साथ निगहबानी हो सके। काफी हद तक इसका लाभ पुलिस को घटनाएं खोलने में भी मिला है। हाल ही में बॉर्डर पर लगे कैमरों को पुलिस लाइन के कंट्रोल रूम से जोड़ने का निर्णय लिया गया। अफसरों का मानना था कि इससे सुरक्षा व्यवस्था तो चाक चौबंद होगी ही बॉर्डर के ट्रैफिक को कंट्रोल रूम में बैठकर संचालित किया जा सकेगा।

एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने बॉर्डर पर लगे कैमरों की रिपोर्ट तलब कर ली। उन्होंने निर्देश दिए कि कैमरों की वास्तविक स्थिति देखी जाए ताकि वह कंट्रोल रूम से जुड़ सकें। बुधवार को निरीक्षण रिपोर्ट देखकर वह हैरान रह गए। 16 कैमरों में से केवल चार ही चल रहे थे। इनके अलावा कुछ की लाइन कट चुकी थी तो कई ऐसे थे जो बिजली के अभाव में बंद पड़े थे। बताया गया कि अधिकांश कैमरे देहात से जुड़े हैं। बिजली की आपूर्ति बेहतर न होने के कारण अधिकांश समय कैमरे बंद रहते हैं, जिस कारण उनका लाभ नहीं मिल पा रहा।

सही कराए जाएंगे कैमरे

एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा का कहना है कि बॉर्डर पर लगे कैमरे पुलिस लाइन के कंट्रोल रूम से जोड़े जाने हैं। कुछ कमियां मिली हैं, जिन्हें दुरुस्त कराया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Chaitra Navratri Ashtami 2025: किस दिन रखा जाएगा अष्टमी का व्रत? जानें कन्या पूजन मुहूर्त

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Meerut News: पुलिस सोती रही चोरों ने खंगाली एजेंसी, गैस एजेंसी की तिजोरी से 7 लाख उड़ाए

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: टीपी नगर थाना क्षेत्र में चोरों...
spot_imgspot_img