Sunday, May 4, 2025
- Advertisement -

इस दिन रिलीज होगा फिल्म ‘सेल्फी’ का ट्रेलर, अक्षय कुमार ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म ‘सेल्फी’ जब से अनाउंस हुई तब से इसको लेकर कोई ना कोई अपडेट सामने आता रहता है। बीते दिनों अक्षय कुमार ने इस फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया था। फिल्म के मोशन पोस्टर में उनके साथ इमरान हाशमी भी नजर आ रहे हैं। इसमें दोनों स्टार्स का अंदाज देखने के बाद से फैंस में फिल्म को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। अब फिल्म ‘सेल्फी’ की ट्रेलर रिलीज डेट सामने आई है।

अक्षय कुमार ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने इस पोस्ट में बताया है कि उनकी फिल्म ‘सेल्फी’ का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज होगा। अक्षय कुमार ने एक पोस्टर शेयर किया है। इसमें आप देख सकते हैं कि उनका एक कटआउट बना हुआ है और इमरान हाशमी इस के साथ खड़े होकर सेल्फी ले रहे हैं।

29 32

इमरान हाशमी के साथ एक बच्चा भी नजर आ रहा है। अक्षय कुमार ने इसके साथ कैप्शन लिखा है, ‘दोनों का दिल एक ही सुपरस्टार के लिए धड़कता है। एक सुपरस्टार और उसके सुपरफैन की अनोखी कहानी के लिए तैयार हो जाइए। सेल्फी का ट्रेलर 22 जनवरी को आ रहा है। सेल्फी 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।’

राज मेहता के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘सेल्फी’ में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के अलावा नुसरत भरूचा और डायना पेंटी भी नजर आने वाली हैं। फिल्म ‘सेल्फी’ साल 2019 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ का हिंदी रीमेक है। बताते चलें कि अक्षय कुमार की साल 2023 की पहली फिल्म ‘सेल्फी’ है।


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले www.dainikjanwani.com पर हिंदी में जरूर पढ़ें। आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट दैनिक जनवाणी डॉट कॉम।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

पगड़ी का अपमान बना किसान अस्मिता का सवाल

राकेश टिकैत के साथ अभद्रता पर फूटा आक्रोश ...

HouseFull 5: ‘हाउसफुल 5’ का पहला गाना ‘लाल परी’ रिलीज, हनी सिंह के बोल ने जीता फैंस का दिल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img