Monday, May 5, 2025
- Advertisement -

अधजले शव का खुला राज, मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: मुजफ्फरनगर जनपद की पुलिस ने सोमवार को मिले अधजले शव का राज खोज निकाला है। जिसके चलते मंगलवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर हत्यारों और पुलिस के बीच उस समय मुठभेड़ हो गई, जब हत्यारे सुराग मिटाने के लिए फिर किसी और घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।

दरअसल, मंगलवार की देर रात नगर कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। ये मुठभेड़ मुखबीर द्वारा मिली सूचना पर हुई। जिसमें सोमवार को क्षेत्र की काली नदी पर मिले अधजले शव के सुराग मिटाने के लिए फिर किसी और अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में कुछ बदमाशों के क्षेत्र में देखे जाने की बात कही गई थी।

सूचना के चलते पुलिस की घेराबंदी के दौरान दोनों तरफ से हुई फायरिंग में दो बदमाश मोनू और आदित्य पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस के द्वारा उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो वहीं पुलिस ने मौके से दो देशी तमंचे और कुछ कारतूस भी बरामद किये हैं।

क्या बोले सीओ ?

इस मामले में सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह की मानें तो गिरफ्त में आये घायल बदमाशों ने बताया है कि उन्होंने कुछ दिन पूर्व पैसों के लेनदेन को लेकर सोनू उर्फ शौकीन की हत्या कर शव को काली नदी किनारे जला दिया था। जिसके बाद सोमवार को स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने सोनू उर्फ शौकीन के अधजले शव को काली नदी के पास से बरामद कर मामले की छानबीन शुरू करी ही थी। मंगलवार की देर रात इन हत्यारों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दोनों बदमाशों को घायल कर गिरफ्तार कर लिया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: पुलिस ने व्यापारी कपिल चौधरी के मामले में चार आरोपियो को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता  । चांदपुर: क्षेत्र के गांव रूपपुर निवासी कपिल...

Share Market: शेयर मार्केट की हरियाली के साथ शुरूआत,जाने सेंसेक्स और निफ्टी के हाल

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Mango Ice Cream Recipe: अब बाजार जैसा स्वाद घर पर! जानें मैंगो आइसक्रीम बनाने की आसान विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img