- परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सौदत्त का मामला, बकाये बिल को लेकर हुई मारपीट
जनवाणी संवाददाता |
परीक्षितगढ़: शनिवार को विद्युत विभाग के अवर अभियंता, संविदा कर्मी लाइनमैन ने क्षेत्र के गांव सौंदत्त में विद्युत बिल बकाया व बिजली चोरी की रोकथाम करते समय गांव के ही पांच लोगों ने विद्युत कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज व लाठी-डंडों से मारपीट की। अवर अभियंता ने थाने पर उक्त लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बांधा डालना और मारपीट करने की दो लोगों को नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।
परीक्षितगढ़ विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता विनोद यादव ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार शनिवार को विद्युत विभाग के कर्मचारी मुकुल त्यागी, संविदा कर्मी लाइनमैन पप्पी, गजेंद्र, कृष्ण कुमार, गौरव गिरी, जितेंद्र शर्मा गांव सौंदत्त पहुंचे, जहां अफजाल पुत्र जब्बार के घर विद्युत बिल बकाया होने की बात कहते हुए उसका विद्युत कनेक्शन काटने लगे तो उसके पुत्र गुलजार व तीन अज्ञात युवकों ने इस बात का विरोध जताया तो दोनों के बीच कहासुनी होने लगी।
जिस पर गांव के ही पांच लोगों ने विद्युत कर्मियों के साथ गाली-गलौज करते हुए बेल्ट व लाठी-डंडों से मारपीट करते हुए सरकारी कागज को खुर्द-बुर्द कर विद्युत कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा तथा कानूनी कार्रवाई करने पर जाने से मारने की धमकी दी। ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत विभाग के कर्मचारी आए दिन गांव में विद्युत बकाये को डराकर कनेक्शन काटने की धमकी देते हुए मोटी रकम मांगते हैं।
जबकि मुख्यमंत्री ने विद्युत विभाग को सख्त निर्देश दिये हुए हैं कि विद्युत उपभोक्ताओं का उत्पीड़न करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी, लेकिन विद्युत कर्मी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। गांव में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। बाद में अवर अभियंता विनोद यादव के साथ दर्जनों कर्मचारी थाने पहुंचे और दो लोगों को नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ तहरीर देते हुए सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। जिस पर थानाध्यक्ष ने जांच कर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
वहीं, इस संबंध में विद्युत विभाग के एक्सईएन महेश चंद ने बताया कि शासन से आदेश पर गांव-गांव जाकर बकाये बिल होने पर अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन कुछ उपभोक्ता नोटिस के बाद भी विद्यत बकाया जमा नहीं कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग बिल जमा करने के बजाय कर्मचारियों से मारपीट कर रहे हैं। मारपीट करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी जाएगी। कर्मचारियों के ऊपर लगाए गए आरोप सरासर गलत है।
अमित जानी ने पानीपत के कपड़ा व्यापारी को लगाया चूना
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से जुड़े अमित जानी पर पानीपत के एक कारोबारी ने लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के कहने पर मुकदमा दर्ज हुआ है। अमित जानी ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में समाजसेवा के नाम पर बीस हजार कंबल लिये लेकिन उसका पैमेंट नहीं किया। जब कारोबारी ने पैसे मांगे तो जान से मारने की धमकी भी दी।
पानीपत निवासी इमरान ने बताया कि अमित जानी ने उससे यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के वक्त बीस हजार कंबलों का आॅर्डर दिया था। उसने आर्डर देते समय कहा था कि मुझे चुनाव के लिए बीस हजार कंबलों की जरूरत है। इतने बड़े आॅर्डर पर हमने पहले रजामंदी नहीं हुई लेकिन बाद में जोर देने पर उसे बीस हजार कंबल सप्लाई कर दिये थे। अमित जानी ने हमें 20 दिन का चैक क्लियर का भरोसा दिया। भरोसे में आकर मैंने पूरा माल भेज दिया। बाद में चैक से भुगतान की बात आई।
जब मैं चैक बैंक में लगाने लगा तो अमित ने कहा कुछ दिन रुककर लगा देना अभी तंगी चल रही है। कुछ दिन बाद जब बैंक में चैक लगाया तो चैक बाउंस हो गए।इमरान ने बताया कि अमित अब पैसा देने से इंकार कर रहा है। मुझे मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता है। इमरान ने तहरीर में भी लिखा है कि अमित जानी ने कहा है कि वो यूपी का बदमाश है, यहां उसका नाम चलता है। बताया जा रहा है कि अमित जानी ने दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है।