जनवाणी संवाददाता |
कैराना: एक युवक की हत्या कर शव आम के बाग में फेंका। शव मिलने की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं मृतक की जेब से आधार कार्ड भी मिला है। पुलिस मृतक की पहचान कराने में जुटी हुई है।
रविवार की सुबह करीब सवा 9 बजे कैराना के कांधला रोड स्थित आम के बाग में एक युवक का शव पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना पर एडिशनल एसपी संतोष सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी श्याम सिंह मौके पर पहुंचे तथा मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुँची। युवक की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किए गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव बाग में फेंका गया है। एडिशनल एसपी संतोष सिंह का कहना है कि मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला है जो असलम पुत्र आबिद निवासी मोहल्ला खेल खालापार थाना कांधला के नाम पर है। आधार कार्ड की तस्दीक कराई जा रही है

