Saturday, September 28, 2024
- Advertisement -

चौकीदार की सह पर गैस गोदाम में चोरी, तीन गिरफ्तार

जनवाणी ब्यूरो |

ऋषिकेश: देहरादून की डोईवाला थाना क्षेत्र में चोरों ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम की गैस गोदाम से बड़ी संख्या में घरेलू और कमर्शियल सिलिंडर चुरा लिए। गोदाम कीपर की मिली भगत से चोरों धीरे-धीरे करके दो महीने के भीतर ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे 64 सिलिंडर बरामद की है। इन तीनों ने यहां से करीब 105 सिलिंडर चोरी कर लिए थे जिनमें 41 सिलिंडर बेच दिए गए।

थाना डोईवाला में शहबाज अली प्रबन्धक एचपी गैस एजेन्सी बुल्लावाला ने प्रार्थना पत्र दिया कि 15 जून को चोरों ने गैस गोदाम से बड़ी संख्या में घरेलू व कमर्शियल गैस सिलिंडर चोरी कर लिये है। प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपी जियाद पुत्र दिलशाद निवासी मुस्लिम बस्ती बुल्लावाला थाना डोईवाला, देहरादून, नरेन्द्र कुमार उर्फ पन्ना पुत्र सूरन सिंह राजीव नगर केशवपुरी बस्ती डोईवाला देहरादून, गोपाल पुत्र गिरवर सिंह निवासी राजीव नगर केशवपुरी बस्ती डोईवाला देहरादून स्थायी पता ग्राम बघेला पुख्ता ,थाना सोरों सुकर क्षेत्र जनपद कासगंज बरेली को चोरी किये गैस सिलिंडरों के साथ राजीवनगर केशवपुरी बस्ती डोईवाला से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपी जियाद ने बताया गया कि वो एचपी गैस गोदाम में स्टोर कीपर का कार्य किया करता था। गोदाम मे आने-जाने वाले गैस सिलिंडरों का पूरा हिसाब वह ही रखता था। नरेन्द्र व गोपाल डोईवाला क्षेत्र में प्राईवेट रूप से सिलेण्डर सप्लाई का कार्य करते हैं। इसी दौरान तीनों की दोस्ती हो गई, तीनों ने कम समय मे अधिक पैसा कमाने की फिराक में थे। जिस कारण तीनों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से केशवपुरी बस्ती मे एक टीन शैडनुमा स्टोर में बनाए गए गोदाम से सिलिंडर चोरी करने की योजना बनाई।

जियाद द्वारा योजना के मुताबिक गैस-गौदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे को थोडी देर के लिये बदं कर दिया जाता था, इसी दौरान नरेन्द्र व गोपाल द्वारा एक-एक, दो-दो करके गैस गोदाम से सिलिंडर को सप्लाई किये जाने के बहाने गौदाम से सिलेण्डर बाहर निकालकर अपने केशवपुरी में बनाये गये निजि गोदाम मे रख लेते थे। जिसे बाद में उनके द्वारा डोईवाला व आस-पास के क्षेत्र मे बेचे जाते थे। मिलने वाले रूपयों को वो तीनो आपस मे बांट लेते थे।

इस प्रकार उनके द्वारा लगभग 105 गैस सिलिंडर अभी तक गोदाम से गायब करने की बात स्वीकार की गई, जिनमें से 40 सिलिंडर उनके द्वारा बेच दिये गये। तीनों पिछले दो महीनो से गैस सिलेण्डर से सम्बन्धित हेरा-फेरी कर रहे थे। जब उन्हें अपने पकडे जाने का डर हुआ तो उनके द्वारा गैस गोदाम से सिलिंडर चोरी होने की झूठी कहानी रची गई, लेकिन उनके द्वारा बचने के सभी प्रयासों को दून पुलिस द्वारा नाकाम करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Devara Collection: ‘देवरा पार्ट वन’ ने पहले दिन ही की धमाकेदार शुरूआत, यहां जाने कलेक्शन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img