Monday, September 25, 2023
HomeUttar Pradesh Newsस्क्रैप गोदाम में लाखों की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद

स्क्रैप गोदाम में लाखों की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लोहिया नगर थाना क्षेत्र में गुर्जर चौक के पास बदमाशों ने संगम ट्रेडर्स के गोदाम के ताले तोड़कर बदमाश होने 23 लाख का कॉपर अन्य सामान पिकअप गाडी में भर चोरी कर ले गए। पूरी वारदात गोदाम के बाहर लगे कैमरे में कैद हो गए जिसमें दो युवक चोरी करते दिखाई दे रहे हैं। गोदाम मालिक ने अत्ताउल्लाह मलिक ने लोहिया नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

लोहिया नगर थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह ने बताया कि श्याम नगर निवासी अत्ताउल्लाह मलिक ने गुर्जर चौक पर संगम ट्रेडर्स के नाम से स्क्रैप का गोदाम बना रखा है।

सोमवार को अत्ताउल्लाह ने बताया रोजाना की तरह गोदाम 9 बजे बंद कर घर चले गए थे। देर रात बदमाशों ने गोदाम के ताले तोड़कर पिकअप गाड़ी में करीब 23 लख रुपए का कॉपर अन्य सामान भर चोरी कर ले गए। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद होगी। मंगलवार सुबह गोदाम पर पहुंचे कारोबारी ने ताले टूटे देखकर होश उड़ गए।

पीडित ने बताया कि बदमाश 23 कॉपर गोदाम में रखी वाशिंग मशीन चोरी कर ले गए। पुलिस लोहिया नगर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कराया है। उधर, सीओ कोतवाली अमित राय का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे से बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है । जल्दी घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Recent Comments