Friday, September 19, 2025
- Advertisement -

UPI Payment: क्या आप भी करते है UPI का इस्तेमाल,आज ही कर लें यह काम, वरना हो जाऐगा ये नुकसान

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। हाल ही में खबर मिली है 1 अप्रैल से यूपीआई पेमेंट सर्विस (UPI Payment Service) में बदलवा होने जा रहा है। ऐसे में यदि आपका बैंक से लिंक्ड मोबाइल नंबर लंबे समय से इनएक्टिव है, तो उसे 1 तारिख से पहले सही करा लें, नहीं तो आप (UPI) यूपीआई का उपयोग नहीं कर पाएंगे। बता दें कि, यह डिजिटल धोखाधड़ी रोकने के लिए नियम बनाया है।

इन लोगों को लिए खतरा

कई यूजर्स अपने मोबाइल नंबर बदलते या निष्क्रिय करते हैं, लेकिन वे अपनी यूपीआई आईडी को अपडेट नहीं करते। इससे ऐसे नंबर सुरक्षा के लिए जोखिम पैदा कर सकते हैं। इस स्थिति को देखते हुए, National Payment Corporation oh India (NPCI) ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वे अपने डेटाबेस से ऐसे निष्क्रिय नंबरों को हटा दें, ताकि सुरक्षा बढ़ाई जा सके।

इन नंबरों को हटा दिया जाएगा

बताया जा रहा है कि 31 मार्च तक सभी बैंक और भुगतान सेवा प्रदाताओं को अपने रिकॉर्ड को अपडेट करना होगा। इसके तहत, जिन मोबाइल नंबरों का उपयोग नहीं हो रहा है या जो बदल गए हैं, उन्हें यूपीआई नेटवर्क से हटा दिया जाएगा। 1 अप्रैल से इन नंबरों से जुड़ी यूपीआई सर्विस बंद हो जाएगी।

NPCI ने क्या बोला ?

NPCI ने यूपीआई सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों को सप्ताह में कम से कम एक बार अपने मोबाइल नंबर के रिकॉर्ड को अपडेट करने का आदेश दिया है। इसके लिए डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जाएगा, जिससे संदिग्ध नंबरों की पहचान की जाएगी और उन्हें हटा दिया जाएगा।

इन यूपीआई की हो सकती है सेवा बंद

जिन लोगों ने अपना मोबाइल नंबर बदला है और बैंक में अपडेट नहीं किया है, उनकी यूपीआई सेवा बंद हो सकती है।
जिनका मोबाइल नंबर निष्क्रिय हो गया है, वे भी यूपीआई सेवा का उपयोग नहीं कर पाएंगे।
यदि नंबर का उपयोग कॉल, एसएमएस या अन्य सेवाओं के लिए नहीं हो रहा है, तो वह यूपीआई नेटवर्क से हटा दिया जाएगा।

ऐसे बचें..

  • यह सुनिश्चित करें कि आपका बैंक से जुड़ा मोबाइल नंबर सक्रिय हो।
  • यदि नंबर बदल चुका है, तो उसे बैंक में अपडेट करें।
  • अगर UPI ID से जुड़ा नंबर निष्क्रिय हो, तो उसे जल्द नया नंबर देकर अपडेट कर लें।
  • इस बदलाव से न केवल आपकी यूपीआई सेवा सक्रिय रहेगी, बल्कि आपको धोखाधड़ी से भी बचने में मदद मिलेगी।
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सचिन की राह में बारिश की बूंदे, 40 सेमी से रह गया पदक

खेकड़ा निवासी सचिन यादव से टोक्यो में थी पदक...

खेकड़ा की पगडंडियों से निकला भविष्य का ‘सितारा’

साढ़े छह फीट हाइट के सचिन यादव बनना चाहते...

मेडल नहीं, जीत लिया देशवासियों का दिल, खुशी की लहर दौड़ी

-खेकड़ा की पट्टी अहिरान निवासी और यूपी पुलिस के...

TRP Week 36: टीआरपी की जंग, ‘अनुपमा’ और ‘तुलसी’ में कड़ी टक्कर, कौन बना नंबर वन?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Aryan Khan: शाहरुख खान की होने वाली बहू कौन? आर्यन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड बनी प्रीमियर की स्टार

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img