- श्री साईं परिवार समिति ने लगाया विशाल लंगर
जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: श्री साईं परिवार समिति की ओर सेवादारी का सिलसिला चल रहा है। इसी कड़ी में परिवार की ओर से रविवार को विशेष लंगर का घंटाघर पर आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष सौरव बब्बर की अगुवाई में समिति की ओर से विशाल लंगर का आयोजन किया गया। इस दौरान हजारों लोगों ने साईं बाबा के प्रसाद के रूप में राजमा और चावल ग्रहण किया।इस मौके पर समिति अध्यक्ष सौरव बब्बर ने कहा कि-साईं परिवार की ओर से समय-समय पर सेवा कार्य किए जाते हैं।
गरीब कन्याओं के विवाह में दहेज का सामान देने से लेकर गरीबों की हर संभव मदद उनकी संस्था का उद्देश्य है।क्योंकि सेवा से ही आत्मिक सुख मिलता है। इस मौके पर समिति के राजकुमार मित्तल, दीपक मित्तल, सोनू, धन प्रकाश, रोशन, राजकुमार, सरीन, अनिल, योगेश ग्रोवर, विनय ग्रोवर, गौरव गांधी, रिंकू सैनी, शिवम सैनी, रवि पंवार, प्रशांत, अनमोल राजपूत व समिति के तमाम सेवादारों ने मिलकर साईंनाथ महाराज का जयघोष करते हुए सेवा का संकल्प लिया।
साथ ही कहा कि सेवा ही साईं की इबादत का तरीका है। सेवा में ना तो जात-पांत का विषय है न छोटे बड़े का भेदभाव। समिति अध्यक्ष सौरव बब्बर ने बताया कि जल्द ही दूसरे शहरों में भी इसी प्रकार लंगर सेवा शुरू की जाएगी।