- बागपत में आज होगी तमाम प्रत्याशियों की मीटिंग
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: यूपी चुनाव में मिली करारी हार के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती संगठन में फेरबदल कर सकती हैं। मंगलवार को बागपत में वेस्ट यूपी के बसपा से चुनाव लड़े तमाम प्रत्याशियों को बुलाया गया हैं, जहां आपात मीटिंग कॉल की गई हैं। इस मीटिंग में एक-एक प्रत्याशी से चुनाव का फीडबैक लिया जाएगा। होली के बाद संगठन में अहम बदलाव की संभावना है। माना जा रहा है कि इस बार कुछ नए चेहरों को अहम जिम्मेदारी वेस्ट यूपी में बसपा में दी जा सकती है।
वेस्ट यूपी ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में चुनाव लड़ने वाली बसपा ने सिर्फ एक सीट जीती है। आंकड़े बताते है कि 290 सीटों पर तो पार्टी के उम्मीदवार जमानत तक नहीं बचा पाए। यही वजह है कि किस स्तर पर चूक हुई? इसको लेकर मंगलवार को बसपा से चुनाव लड़े तमाम वेस्ट यूपी के प्रत्याशियों को बुलाया गया हैं। यह बैठक बागपत में बुलाई गयी हैं, जिसमें सभी प्रत्याशियों को फोन कॉल की गई हैं।
क्या होगा इस मीटिंग में? इसको लेकर सभी बसपा कार्यकर्ता में बैचेनी का आलम हैं। इस चुनाव में मुस्लिमों ने बसपा को तवज्जो नहीं दी। मुस्लिमों ने सपा को वोट किया। अन्य जातियों ने भी बसपा से मुंह मोड़ लिया। अब करारी हार के और भी कारण तलाशे जा रहे हैं। इसी दिशा में बागपत में बैठक बुलाई गयी है। संगठन की भूमिका की समीक्षा की जा रही है। बताया जा रहा है कि होली के बाद बड़ी बैठक कर उसमें नए सिरे से संगठन का विस्तार किया जाएगा।
इसमें पुराने चुनिंदा लोगों को ही अहम पदों पर रखा जाएगा। वर्तमान में बसपा ने 18 मंडलों में संगठन को बांट रखा है और करीब 50 को-आर्डिनेटर तैनात किए हैं, लेकिन अब नए सिरे से संगठन के विस्तार की तैयारी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तक चुनाव हार गए। बसपा की ज्यादातर सीटों पर जमानत तक जब्त हो गई। इन्हीं वजहों को देखते हुए संगठन में बदलाव की कवायद की जा रही हैं।