Wednesday, June 26, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh Newsनाली के पानी की छींटे पड़ने पर हुआ था विवाद ऑटो मिस्त्री...

नाली के पानी की छींटे पड़ने पर हुआ था विवाद ऑटो मिस्त्री की पीट-पीटकर हत्या

- Advertisement -
  • बेटे को बचाने आया था, सरिया से किया हमला, लिसाड़ीगेट के समर गार्डन का मामला
  • पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लिसाड़ीगेट में नाली में साइकिल का पहिया जाने पर आरोपी पर गंदे पानी की छींटे पड़ी थीं। इसी को लेकर विवाद हुआ। हमलावरों ने ऑटो मिस्त्री तौहीद 50 वर्षीय की पीट-पीटकर हत्या कर दी। ऑटो मिस्त्री की मौत के बाद भी उस पर सरियों से हमला करते रहे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गुलिस्ता गार्डन का है। बीते शुक्रवार देर रात गुलिस्ता गार्डन का रहने वाला जावेद अपने घर के बाहर खड़ा हुआ था, तभी पड़ोस का रहने वाला जुबेर साइकिल पर कान में एयरफोन लगाकर गाने सुनता हुआ । मौके पर पहुंचा। इस दौरान जुबैर की साइकिल का पहिया नाली में चला गया। नाली की पानी की छींट जावेद के चेहरे पर पहुंची तो जावेद ने आरोपी जुबैर का विरोध किया। जुबैर अपने घर चला गया।

आरोप है रात करीब 1 बजे जुबैर अपने साथ 10 से 15 युवकों को लेकर जावेद के घर पर पहुंचा। जावेद को घर से बाहर खींच कर उस पर लाठी डंडों व पंच से हमला कर दिया। शोर सुनकर जावेद का मामा इरफान भाई आबिद, फिरोज, सरोज और पिता तोहिद भी घर से निकाल कर आरोपियों का विरोध करने लगे। आरोपियों ने जावेद के पिता ऑटो मिस्त्री तौहिद पर सरियों और पंच से हमला कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। अस्पताल में उपचार के दौरान तौहिद की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। उधर, थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि हमलावरों की तलाश की जा रही हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments