जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 में काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है शो में अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और पति विक्की जैन को अक्सर एक दूसरे से लड़ते हुए देखा जाता है। दोनों की लड़ाई सट्टा हो चुकी है कि नेशनल टेलीविजन पर अंकित ने डिवोर्स वर्ल्ड का भी यूज कर लिया है। कुछ समय से विक्की जैन और मन्नारा चोपड़ा के बीच काफी अच्छी दोस्ती देखने को मिल रही है। जिसे लेकर अंकिता को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा है।
वही अब का शो का नया प्रोमो सामने आया है, प्रोमो में देखा जा सकता है कि विक्की और मन्नारा चोपड़ा बैठकर बातें कर रहे होते हैं, तभी वहां पर अंकिता लोखंडे भी आ जाती हैं। इस मौके पर अंकिता भड़कते हुए विक्की से बोलती हैं, ‘आज अचानक मन्नारा लाइफ में आ गई। बहुत अच्छी लगती है तुझे वो।
बात में आपको बहुत मजा आता है। करिए आप बात कीजिए।’ इस पर विक्की बोलते हैं, ‘कुछ लॉजिक बताइए। कुछ रीजन तो दीजिए ना बात करने का।’ दोनों की ये बहस पूरे दिन चलती है। अंकिता बाद में बोलती हैं, ‘तुझे मैं मन्नारा के लिए बोल रही हो तो बुरा लग रहा है। परेशानी क्या है तेरी।’ तब विक्की बोल देते हैं, ‘तू मेरे सारे दोस्तों को अपने ऑपोनियन से भगाती है।
विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की लड़ाई किचन एरिया तक पहुंच जाती है। अंकिता गुस्से में विक्की को सामान फेंक कर मारने की बात कहती हैं। इस पर विक्की भी शांत नहीं रहते और बोलते हैं, ‘लोगों को थोड़ा पढ़ाना लिखाना चाहिए।’ ये ताना अंकिता को चुभ जाता है और वह बोलती हैं, ‘जा ढूंढ ले बहुत पढ़ी लिखी लड़की। काश में भी सोच समझकर फैसला लेती।’ इसके बाद अंकिता रोते हुए वहां से चली जाती हैं और कंबल में मुंह डालकर फूट-फूटकर रोती हैं। अंकिता बार-बार विक्की को बोलती हैं, ‘तेरा प्यार मेरे लिए खत्म हो गया है।’ विक्की का गुस्सा यहां फट जाता है और वह चिल्लाते हुए बोलते हैं, ‘शादी की है। मैं गुम नहीं हूं किसी का।’ अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की इस लड़ाई में घर का एक सदस्य भी नहीं बोलता है।