Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutपार्किंग को लेकर हाईकोर्ट में नहीं हुई सुनवाई, एक सप्ताह आगे बढ़ा...

पार्किंग को लेकर हाईकोर्ट में नहीं हुई सुनवाई, एक सप्ताह आगे बढ़ा समय

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शहर की पार्किंग को लेकर सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई थी, लेकिन हाईकोर्ट में इस मुद्दे पर सुनवाई एक सप्ताह के लिए टल गई। पार्किंग को लेकर एमडीए और नगर निगम के अधिकारी पूरी तैयारी के साथ पहुंचे थे। हाईकोर्ट में पार्किंग को लेकर लोकेश खुराना ने याचिका दायर कर रखी हैं, जिसमें सोमवार को सुनवाई थी।

इसकी पूरी तैयारी के साथ एमडीए के अधिकारी पहुंचे थे। शहर में पार्किंग को लेकर एमडीए ने एक सर्वे भी कराया था, जिसमें व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स जो शहर में बने हुए हैं, उनके पास पार्किंग तक नहीं हैं। ऐसे कॉम्प्लेक्स को नोटिस भी दिये गए हैं। इसके अलावा एमडीए ने भूमिगत अपनी ही बिल्डिंग में पार्किंग बनाने की भी बात कही हैं। पहले भी पार्किंग को लेकर एमडीए में फाइल चल चुकी हैं, लेकिन तब इसको रोक दिया गया था।

फिर से एमडीए के अधिकारी पार्किंग को लेकर गंभीर दिखने लगे हैं। इसकी वजह हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका है। अब एक सप्ताह बाद हाईकोर्ट में पार्किंग के मुद्दे पर सुनवाई होगी, जिसमें एमडीए व नगर निगम के अधिकारी अपना पक्ष रखेंगे, जिसके बाद ही पार्किंग को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments