Saturday, May 24, 2025
- Advertisement -

अपहरण नहीं हुआ, नोएडा पुलिस उठा ले गई युवकों को

  • नोएडा में हथियारों की तस्करी का दर्ज था मुकदमा, उसी मामले में ले गई पुलिस
  • घटना एएन ढाबे पर लगे सीसीटीवी में हुई थी कैद पिता ने दी तहरीर

जनवाणी संवाददाता |

कंकरखेड़ा: एनएच-58 पर कार सवारों द्वारा दिनदहाड़े 24 वर्षीय शिवम सोम का अपहरण कर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने जांच पड़ताल में पाया कि शिवम व उसके दो साथियों की गौतमबुद्ध नगर पुलिस हथियार तस्करी के मामले में उठा ले गई। उनके खिलाफ वहां मुकदमा दर्ज है।

सरधना थाना क्षेत्र के सलावा गांव निवासी राजेंद्र ने शनिवार को थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि वह किसान है। उनका छोटा बेटा 24 वर्षीय शिवम सोम ने पल्लवपुरम की एक विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल में आईटीआई की थी। जिसके बाद वह दुबई में एक इलेक्ट्रिकल कंपनी में नौकरी के लिए चला गया था। परिजनों के अनुसार, शिवम शुक्रवार सुबह दस बजे गांव से कंकरखेड़ा के लिए निकला था। जब देर रात तक युवक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई थी। जिसके बाद परिजनों ने आसपास के क्षेत्र में युवक की तलाश की थी।

वहीं युवक का नंबर भी बंद आ रहा था। इसके बाद परिजनों ने सरधना व कंकरखेड़ा में युवक की तलाश शुरू की थी। जिसके बाद परिजनों को जीतपुर निवासी राजा नाम के युवक की जानकारी हुई। जिसने बताया कि शिवम शोभापुर निवासी दो युवकों से मिलने के लिए गया है। पुलिस ने शोभापुर गांव के सामने बने एएन ढाबे पर जाकर जांच की। जहां पुलिस व परिजनों को जानकारी हुई कि एक काले रंग की कार सवार कुछ युवकों ने शिवम का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया है।

कार सवारों ने युवक को पिस्टल के दम पर जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए हैं। घटना के समय आसपास में कई लोग खड़े थे, लेकिन किसी ने भी युवक को बचाने का प्रयास नहीं किया। युवक के अपहरण की जानकारी होने पर परिजनों के होश उड़ गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि ग्रेटर नोएडा पुलिस हथियार तस्करी के मामले में शिवम व उसके दो साथियों को लेकर गई है। अपहरण का मामला नहीं है।

हथियार तस्करी के मामले में था मुकदमा दर्ज

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि युवक के अपहरण की सूचना पर एसओजी व थाना पुलिस जांच में जुट गई थी। जांच पड़ताल में पाया कि शिवम सहित शोभापुर व सहारनपुर के रणखंडी निवासी एक युवक को पुलिस ने हथियार तस्करी के मामले में हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार तीनों पर हथियार तस्करी का मुकदमा गौतम बुद्ध नगर थाने में दर्ज था। पुलिस तीनों की काफी समय से तलाश कर रही थी।

सूरज हत्याकांड में दो दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ

रोहटा: दो दिन पहले अमानुल्लापुर गांव के जंगल में हुई हत्या के मामले में दूसरे दिन भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। घर से बुलाकर युवक की गई चाकू और गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस खाली हाथ है। बताते चलें कि गांव ढडरा निवासी सूरज पुत्र फूले कि शुक्रवार को दोपहर 2 बजे फोन करके बुलाने के बाद अमानुल्लापुर गांव के जंगल में हरेंद्र के खेत में गोली मारने के बाद चाकू से गोदकर नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई थी।

बाद में शव को कुछ महिलाओं ने देखा तो पुलिस को सूचित किया था। मौके पर बवाल की आशंका के चलते तीन थानों की पुलिस पहुंची थी। मृतक के भाई विकास ने गांव के ही एक हिस्ट्रीशीटर समेत चार लोग पर हत्या शक जताते एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले में मृतक के परिवार वालों का कहना है कि एक महीने से सूरज को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।

इस संबंध में मृतक की मां संतरा ने संबंधित थाने पर प्रार्थनापत्र देकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाए थी, लेकिन पुलिस मामले में उदासीन बनी रही। नतीजा यह रहा है कि शुक्रवार को घर से बुलाकर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले के दो दिन बाद में पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। थानाध्यक्ष देवेंद्र गौतम ने बताया कि अभी पुलिस को कोई क्लू नहीं मिल पाया है। अपराधियों का पता लगाने की कोशिश को रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवारों को भेजी सहायता राशि, विभिन्न हादसों के शिकार लोगों के लिए भेजी मदद

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश...

Saharanpur News: अब जून तक मिलेगी टैक्स बिलों में 20 प्रतिशत छूट

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: महापौर डॉ. अजय कुमार की अध्यक्षता...
spot_imgspot_img