Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutचुनावोें को थी दहलाने की तैयारी

चुनावोें को थी दहलाने की तैयारी

- Advertisement -
  • तमंचों के जखीरे के साथ एक शातिर दबोचा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लोकसभा चुनावों को दहलाने के लिए सप्लाई कराने के नियत से तैयार किए जा रहे तमंचों के जखीरे के साथ लोहिया नगर पुलिस ने एक आरोपी दबोचा है। इस संबंध में बुलायी गयी प्रेसवार्ता में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि कार्रवाई के दौरान लोहिया नगर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार व उसके कब्जे से 20 बने व छह अधबने तथा अवैध तमंचे व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। थाना लोहियानगर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आगामी लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिये क्षेत्र में अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित की जा रही है,

weapons sixteen nine 1

जिसके क्रम में बंद पड़े अहाता के पास एक बदमाश उमरदराज को अवैध शस्त्र बनाते हुए मय शस्त्र फैक्ट्री व 20 बने एवं छह अधबने कुल 26 तमंचों सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पर मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त उमरदराज पुत्र यामीन निवासी सिकन्दर गेट मोती कालोनी थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड़ उम्र करीब 35 वर्ष को जेल भेज दिया गया है।

सात से आठ हजार में बेचता था एक तमंचा

अभियुक्त उमरदराज ने पूछताछ के दौरान बताया कि मैं अपराधियों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले अवैध तमंचों का निर्माण कर रहा था। ये तमंचे में स्थान बदल बदलकर बनाता हूं। इस समय लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत तमंचों की डिमांड बढ़ गयी है, इसलिये मैं छिपकर तमंचों को बना रहा था और मैं इन तमंचों को बनाने के बाद इनकी सप्लाई करता हूं और बिक्री से जो धन प्राप्त होता है उसको अपने खर्चे मे इस्तेमाल करता हूं। तमंचे तैयार होने के पश्चात एक तमंचा को मैं करीब 7 से 8 हजार रुपये मे बेच देता हूं।

चोरी हुई है दिल्ली के बडेÞ अफसर की फॉर्च्यूनर

दिल्ली के एक बड़े अफसर की फॉर्च्यूनर की तलाश में बीते एक सप्ताह से सदर के सोतीगंज में शुरू हुआ दबिशों का इलाका थमता नहीं आ रहा है। गुरुवार सुबह सहरी के वक्त जब लोग तैयारी में लगे थे, सूत्रों ने जानकारी दी है कि उसी वक्त दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम प्राइवेट गाड़ी में पहुंची थी। सोतीगंज मेन रोड पर क्राइम ब्रांच की टीम की गाड़ी रूकी, उसमें से सादीवर्दी पुलिस वाले उतरे। गली के भीतर गए। वहां कुछ देर तक एक मकान पर रुके और वापस लौट गए। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो जब पुलिस वाले लौटे तो उनके साथ सोतीगंज का कोई भी शख्स जिसे वो पहचानते हों,

16 21

नजर नहीं आया। माना जा रहा है कि दबिश डालने को आई क्राइम ब्रांच की टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। इसके बाद शाम करीब 4.30 बजे एक बार फिर दो गाड़ियों में भरकर पहुंचे सादीवर्दी पुलिस वालों ने उसी जगह दबिश दी। हालांकि इस मेरठ क्राइम ब्रांच की दबिश बतायी गयी है, जिन्हें सोतीगंज के कबाड़ी पांच नंबर के नाम से जानते हैं। यह भी पता चला है कि दिल्ली के किसी अफसर की फॉर्च्यूनर गाड़ी चोरी है। जिसके पीछे सोतीगंज के कबाड़ियों का नाम आ रहा है।

वाहन चोर की तलाश

जानकारों की मानें तो दिल्ली क्राइम ब्रांच तथा मेरठ के तमाम थानों व क्राइम ब्रांच को शातिर अज्जू गिरोह के किसी गद्दू नाम के सदस्य की तलाश है। इसके अलावा सुहैल शीला, जाकिर-26 का नाम भी जो भी दबिश डालने को पहुंच रहे हैं, उनकी जुबां पर सुना जा रहा है। माना जा रहा है कि जिस प्रकार से ताबड़तोड़ दबिशें दी जा रही है। पुलिस जरूर कोई बड़ा खुलासा करने की तैयारी में है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments