जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीते चार दिन से मौसम ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। दरअसल, इन दो तीन दिन में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
बता दें कि 22 से 28 फरवरी के बीच अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री के बीच रहता है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार आज यानि बृहस्पतिवार को आसमान साफ रहेगा और सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिला है। जबकि, अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहने का अनुमान है। दो से तीन दिन बाद तापमान में फिर से बढ़ोतरी होनी शुरू हो सकती है।