नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। राजस्थान आवासन मंडल ने विभिन्न संवर्ग पदों पर सीधी भर्ती हेतु अलग-अलग विज्ञापन जारी किये है। एचआरबी द्वारा राजस्थान हाउसिंग बोर्ड भर्ती 2023 के तहत विभिन्न संवर्गों के 258 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें परियोजना अभियन्ता, कम्प्यूटर ऑपरेटर, प्रारूपकार, कनिष्ठ लेखाकार, कनिष्ठ सहायक, विधि सहायक इत्यादि पद शामिल है।
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इस राजस्थान हाउसिंग बोर्ड वैकेंसी 2023 के लिए राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ऑनलाइन एप्लीकेशन वेबपोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट www.rhbexam.in के माध्यम से 18 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
राजस्थान हाउसिंग बोर्ड भर्ती 2023 के लिए पात्रता मापदंड
शैक्षणिक अर्हता: अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड/ यूनिवर्सिटी/ संस्थान से 12वीं/ स्नातक/ डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए।
आयु सीमा: उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए।
राष्ट्रीयता: उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया: इस राजस्थान आवासन मंडल भर्ती 2023 में उम्मीदवारों का नियुक्ति/ चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के आधार पर किया जायेगा। इसकी सटीक जानकारी के लिए विस्तृत भर्ती विज्ञापन ध्यानपूर्वक पढ़ें।
आवेदन शुल्क: सभी आवेदकों को निर्धारित आवेदन एवं परीक्षा शुल्क भुगतान राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क अथवा जान सुविधा केंद्र (C.S.C.) या स्वयं के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते है।
सामान्य एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के बीसी/ ओबीसी वर्ग के लिए: 975/-
राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के बीसी/ ओबीसी वर्ग के लिए: 875/-
विशेष योग्यजन एवं राजस्थान के एससी/ एसटी वर्ग के लिए: 775/-
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.rhbexam.in पर जाएं।
होमपेज पर राजस्थान हाउसिंग बोर्ड भर्ती 2023 आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
लॉग इन करें और पद के लिए आवेदन करें।
फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट ले लें।