Saturday, May 24, 2025
- Advertisement -

तुनिशा शर्मा से पहले इन कलाकारों ने की आत्महत्या, पढ़िए ‘सत्यकथा’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंद स्वागत है। आज हम बात कर रहे हैं फिल्म फितूर में कैटरीना कैफ के बचपन का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री तुनिशा शर्मा की। जिसने बीते शनिवार को आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पीछे वजह प्रेम संबंध बताया जा रहा है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। तुनिशा की तरह ही कई और स्टार्स ने भी आत्महत्या की है। आइए जानते हैं कि इसकी वजह क्या हो सकती हैं।

अभिनेत्री तुनिशा शर्मा की मौत से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है, लेकिन 20 साल की तुनिशा से पहले पिछले 5 सालों में फिल्मों और सीरियल्स की अभिनेत्रियों और अभिनेता अपनी जान ले चुके हैं। साल 2021 में जहां सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने पूरी इंडस्ट्री को हिला दिया था तो वहीं पूरी इंडस्ट्री के काम करने के तरीके पर सवालिया निशान लग गये थे। सुशांत की मौत के बाद और पहले भी कई और कलाकारों ने आत्महत्या की पर ज्यादातर की आत्महत्या का कारण प्रेम संबंध ही बताए गए।

वैशाली ठक्कर की फाइल फोटो।
वैशाली ठक्कर की फाइल फोटो।

वैशाली ठक्कर

2022 में इंदौर में टीवी सीरियलों में काम करने वाली वैशाली ने भी आत्महत्या की। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से अपना डेब्यू करने वाली वैशाली ने कई टीवी सीरियलों में काम किया। लेकिन, अपनी निजी जिंदगी में उनका एक प्रेम प्रसंग उनकी मौत का कारण बन गया। इनके पूर्व ब्वॉयफ्रेंड राहुल नवलानी उसका कथित आरोपित निकला और तूनिशा की तरह वो भी उसकी मौत का कारण बना।

पल्लवी-डे की फाइल फोटो।
पल्लवी-डे की फाइल फोटो।

पल्लवी-डे

बांग्ला इंडस्ट्री की अभिनेत्री और सीरियल मोन माने ना में मुख्य भूमिका निभाने वाली 25 साल की पल्लवी डे की मौत का भी उनका प्रेम संबंध ही था। मई 2022 में कोलकाता में पल्लवी ने खुदकुशी की और उनके परिवार के अनुसार इस मौत की वजह पल्लवी का बॉयफ्रेंड सागनिक चक्रवर्ती था।

बिदिशा डे मजूमदार की फाइल फोटो।
बिदिशा डे मजूमदार की फाइल फोटो।

बिदिशा डे मजूमदार

पल्लवी की मौत के बाद ही बांग्ला इंडस्ट्री की एक और अभिनेत्री बिदिशा ने भी इसी साल आत्महत्या की। इस मौत की वजह भी कथित तौर एक टूटा हुआ रिश्ता ही था और उनके बॉयफ्रेंड अभिनव बेरा का नाम भी आया।

मंजूषा नियोगी की फाइल फोटो।
मंजूषा नियोगी की फाइल फोटो।

मंजूषा नियोगी

बिदिशा की एक और दोस्त ने मंजूषा जो बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी थी और सीरियल काँची में काम किया था। उन्होंने भी इसी साल अपनी जान ले ली। वजह मानसिक तनाव भी बतायी गई जो शायद उनकी पर्सनल लाइफ या फिर कामकाज की टेंशन हो, लेकिन मंजूषा के दोस्तों ने दावा किया की वजह उनके प्रेम संबंध ही थे। मंजूषा की मौत के बाद ही कोलकाता की एक और मॉडल सरस्वती दास ने भी 2022 में पंखे से लटककर अपनी जान दे दी थी।

रश्मिरेखा ओझा की फाइल फोटो।
रश्मिरेखा ओझा की फाइल फोटो।

रश्मिरेखा ओझा

23 साल की उड़िया सीरियल केमिती कहीबी कहा से मशहूर हुई अभिनेत्री रश्मिरेखा ओझा ने भी जून 2022 को भुवनेश्वर में खुदकुशी की। रश्मि के परिवार ने कथित तौर पर रश्मि के बॉयफ्रेंड संतोष पात्रा को उसकी मौत का जिम्मेदार बताया। इससे पहले भी प्रत्युषा बनर्जी, कुशल पंजाबी, प्रेक्षा मेहता, समीर शर्मा, जिया ख़ान, सेजल शर्मा और कुलजीत रंधावा ने भी आत्महत्या की थी। सबकी मौत की वजह या तो प्रेम संबंध या फिर काम को लेकर मानसिक तनाव ही था।

एक अभिनेत्री या फिर अभिनेता की रियल लाइफ उनके पर्दे के किरदारों से अलग होती है। एक तो शूटिंग और काम की टेंशन और ये सारे कलाकार अपना ज्यादातर वक्त टीवी शोज के सेट्स पर गुज़ारते है। जहां पर उनकी पर्सनल लाइफ या किसी साथी कलाकार के साथ प्रेम संबंधों में उलझ जाती है या फिर बाहर इनके बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के साथ रिश्तों को निभाने में। कभी काम ना होने की टेंशन कभी काम बहुत ज़्यादा होने का तनाव जो इनके निजी रिश्तों का असर डालता है। इनके किरदारों के फैन्स इन्हें पलकों पर बिठाते हैं, लेकिन रियल लाइफ में किस परिस्थिति से ये कलाकार क्या जूझ रहे होते है ये किसी को पता नहीं होता।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन जल्द होगा स्ट्रीम, इस बार दिखेंगे कई बड़े चेहरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Sports News: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने नए कप्तान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: गोलीकांड में घायल जिला बार कर्मी की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता |बिजनौर: कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव बांकपुर...
spot_imgspot_img