नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। साल 2024 में बॉलीवुड में कई बायोपिक फिल्में रिलीज हुई। जिसने दर्शकों को एंटरटेनमेंट के साथ-साथ ज्ञान की बातें भी बताईं जाती है। इन फिल्में के जरिए किसी खास शख्सियत की जिंदगी के संघर्ष और उसकी जीवन यात्रा को दिखाया जाता है। तो चलिए जानते है। इस साल कौन सी बायोपिक फिल्में रिलीज हुईं? बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मोंको सफलता मिलीया नही।
सावरकर
रणदीप हुड्डा इस साल फिल्म ‘सावरकर’ में नजर आए। इस फिल्म में उन्होंने विनायक दामोदर सावरकर की भूमिका निभाई। यह स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की बायोपिक फिल्म ही रही। फिल्म का निर्देशन भी रणदीप हुड्डा ने किया। फिल्म रिलीज से पहले काफी चर्चा में रही लेकिन बॉक्स ऑफिस पर मनचाहा परिणाम ना पा सकी।
अमर सिंह चमकीला
सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ इस साल फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में नजर आए। वह अमर सिंह चमकीला के किरदार में दिखे, पंजाबी के एक मशहूर सिंगर की कहानी फिल्म में दिखाई गई। फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया, लेकिन दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आई।
चंदू चैंपियन
कार्तिक आर्यन भी इस साल एक बायोपिक फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ में नजर आए। यह फिल्म पहले पैरालिंपिक गोल्ड मेडल विजेता मुरलीकांत की कहानी है। इसमें कार्तिक ने उनका ही किरदार निभाया। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक रेस्पॉन्स ही मिला। कार्तिक के अभिनय को भी सराहा गया।
श्रीकांत
राजकुमार राव भी इस साल फिल्म ‘श्रीकांत’ में एक ब्लाइंड कैरेक्टर को निभाते हुए दिखे। यह फिल्म बिजनेस मैन श्रीकांत बोला की कहानी है, जो बचपन से ही दृष्टिबाधित थे। उनके संघर्ष और सफलता की कहानी फिल्म में कही गई। राजकुमार के अभिनय की खूब तारीफ हुई, साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया।
मैदान
अजय देवगन इस साल फिल्म ‘मैदान’ में नजर आए। यह एक बायोपिक फिल्म रही, जिसमें अजय देवगन ने सैयद अब्दुल रहीम नाम के मशहूर फुटबॉल कोच का किरदार निभाया। फिल्म में फुटबॉल कोच के संघर्ष के साथ भारतीय फुटबॉल पर भी फोकस किया गया। फिल्म की कहानी अच्छी थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह अपनी लागत नहीं वसूल कर पाई। अजय देवगन का जादू भी दर्शकों पर नहीं चल पाया।