नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है।आज बुधवार से नए साल 2025 की शुरूआत हो गयी है। ऐसे में आज कईं बदलाव होने जा रहे हैं। इनका सीधा असर हमारे आपके रोजमर्रा के जीवन,वित्तीय स्थिति और जरूरतों पर पड़ेगा। इन बदलाव में हमें आसानी होगी, जबकि कुछ हमारी जेब ढीली कर सकती हैं।तो चलिए जानते हैं…
कारों के बढ़ेंगे दाम
मारुति और ह्यूंडई समेत लगभग सभी बड़ी वाहन निर्माता कंपनियां एक जनवरी, 2025 से गाड़ियों के दाम चार फीसदी तक बढ़ाने वाली हैं। महंगाई के कारण बढ़ी लागत का बोझ ग्राहकों पर डालने के लिए कंपनियों ने यह कदम उठाया है। टाटा मोटर्स, महिंद्रा, टोयोटा और किआ जैसी कंपनियों ने पहले ही कारों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर दी है। बीएमडब्ल्यू, ऑडी और मर्सिडीज की लग्जरी कारों के लिए भी अधिक कीमत चुकानी होगी।
यूपीआई सीमा में होगी बढ़त
आरबीआई ने फीचर फोन के लिए यूपीआई123पे के तहत लेनदेन की सीमा बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी है। पहले यह सीमा 5,000 रुपये थी। नया नियम एक जनवरी, 2025 से लागू हो रहा है। इससे छोटे कारोबारियों के साथ उन इलाकों के लोगों को फायदा होगा, जहां इंटरनेट की पर्याप्त सुविधा नहीं है।
जीएसटी में होगा ये बदलाव
जीएसटी पोर्टल का इस्तेमाल करने वाले सभी करदाताओं के लिए एक जनवरी, 2025 से मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन अनिवार्य हो गया है। इससे जीएसटी की डिजिटल सुरक्षा को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी और जीएसटी फाइलिंग में आसानी होगी।
किसानों को मिलेगी राहत
आरबीआई ने किसानों को राहत देते हुए बिना गारंटी वाले कृषि कर्ज की सीमा 1.6 लाख से बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दी है। यह बदलाव एक जनवरी, 2025 से लागू हो रहा है। इसका मकसद छोटे और सीमांत किसानों को बढ़ती लागत के बीच सस्ता एवं सुलभ कर्ज उपलब्ध कराना है। इसके लिए सभी बैंकों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
एटीएम में ये हो सकता है बदलाव
पीएफ खाताधारकों को नए साल में एटीएम के जरिये निकासी की सुविधा मिलने जा रही है। इसके अलावा, ईपीएफओ और ईएसआईसी के सब्सक्राइबर्स भी जल्द ही अपनी क्लेम राशि सीधे ई-वॉलेट में ले सकेंगे। ये सेवाएं लागू करने के लिए श्रम मंत्रालय आईटी प्रणाली को अपग्रेड कर रहा है।
पीएफ सीमा में बदलाव
पीएफ खाताधारकों की योगदान सीमा में भी बदलाव हो सकता है। अभी कर्मचारी अपने बेसिक वेतन का 12% हिस्सा ईपीएफ खाते में योगदान करते हैं, जिसे बढ़ाया जा सकता है।
सेंसेक्स और बैंकेक्स
एक जनवरी से सेंसेक्स, बैंकेक्स और सेंसेक्स-50 की मासिक एक्सपायरी शुक्रवार की जगह हर महीने के आखिरी मंगलवार को होगी। तिमाही और अर्धवार्षिक कॉन्ट्रैक्ट की एक्सपायरी डेट भी बदली है।