नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। ‘हेरा-फेरी’ और ‘वेलकम’ जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर फिरोज नाडियावाला एक बार फिर एक्शन और कॉमेडी फिल्म से धमाल मचाने आ रहे है, जिसका ‘टाइटल मास्टर ब्लास्टर’ है। इस फिल्म का अनाउंसमेंट फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने किया है।
बता दें कि तरण आदर्श ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ की तस्वीर साझाा करते हुए बताया कि फिरोज नाडियावाला इन दोनों अभिनेता के साथ फिल्म ‘मास्टर ब्लास्टर’ बनाने वाले हैं। फिल्म का प्री प्रोडक्शन का काम चल रहा है और जल्द ही इसकी शुटिंग शुरू की जाएगी।
उन्होंने आगे बताया कि संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘मास्टर ब्लास्टर’ को हांगकांग, मकाऊ और मेनलैंड चीन में लॉस एंजिल्स और चीन के एक्शन और टेक्निकल क्रू के साथ बड़े पैमाने पर शूट किया जाएगा। फिल्म ‘मास्टर ब्लास्टर’ के लिए संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ को मार्शल आर्ट सहित कई कड़ी ट्रेनिंग से गुजरना होगा। फिलहाल, फिल्म के डायरेक्टर और लीड एक्ट्रेस की जानकारी सामने नहीं आई है। इसका जल्द ही अनाउंसमेंट किया जाएगा।
इस फिल्म के अपडेट सामने आने के बाद से ही संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ को एक साथ फिल्म में देखने के लिए उनके फैंस काफी उत्साहित हैं और इसके सिनेमाघरों में रिलीज होने का इंतजार करने लगे हैं।