जनवाणी संवाददाता ।
मुंडाली: मुंडाली में बुधवार तड़के करीब तीन बजे नकाबपोश 4/5 सशस्त्र बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाकर डाका डाल दिया। बदमाश घर में घुसकर हथियारों के बल पर करीब 4.80 लाख नकदी व गहने लूट ले गए। डकैती की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसपी देहात, एसपी क्राइम बाद में एसएसपी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर बदमाशों की पड़ताल शुरू की।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुंडाली में राजकीय पशु चिकित्सालय के सामने जहांगीर पुत्र खुर्शीद परिवार सहित रहते हैं। जहांगीर गांव में हैंडीक्राफ्ट का काम करते हैं।
उनका गैस वेल्डिंग का कारखाना भी है। बकौल जहांगीर बुधवार तड़के करीब तीन बजे 4/5 नकाबपोश बदमाश उनके मकान में घुसे और डराते-धमकाते हुए सबसे पहले परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन कब्जाए। फिर हथियारों के बल पर सबको एक कमरे में बंधक बना लिया। पीड़ितों के अनुसार, बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देते हुए घर में रखे 4.80 लाख रुपए लूटे फिर जहांगीर की पत्नी साहना, विवाहित बेटियों रहनुमा और सुल्ताना से करीब पांच लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण उतरवाए।
पीड़ितों का कहना है कि गहने उतारने में जल्दबाजी के चलते बदमाशों ने कटर का भी इस्तेमाल किया, जिससे महिलाओं को काफी परेशानी हुई। वारदात के दौरान बदमाशों ने जहांगीर के बेटे शाहज़ीम को जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद बदमाश परिवार के सभी मोबाइल फोन मौके पर छोड़कर भाग गए। तत्पश्चात किसी तरह बंधनमुक्त हुए परिवार ने आसपास के लोगों को जानकारी दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की। एसपी देहात अभिजीत कुमार एसपी (क्राइम) और एसएसपी डा. विपिन ताड़ा फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने मौके से नमूने जुटाने के साथ आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी हैं।
एसपी देहात ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया गया है।
बदमाशों की तलाश के लिए संभावित रास्तों पर चेकिंग बढ़ा दी गई है। जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा। उधर ग्रामीणों ने लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताते अफसरों से रात्री में पुलिस गश्त बढ़ाने और बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

