नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड के खिलाड़ी यानि अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ चर्चा में बनी हुई है। एक के बाद एक फिल्म देने पर भी अभिनेता की मूवी कुछ खास नहीं जा रही हैं।
वहीं फैंस अब फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ को लेकर उम्मीद लगा रहें हैं। बताया जा रहा है कि, हाल ही में जारी हुआ फिल्म का नया पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है।
लीड एक्ट्रेस यामी गौतम का भी फर्स्ट लुक
साथ ही अब इसकी लीड एक्ट्रेस यामी गौतम का भी फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है। दरअसल, जारी हुए पोस्टर में एक्ट्रेस यामी गौतम वकील की भूमिका में नजर आ रही हैं। जिसे देखकर फैंस का कॉन्फिडेंस देखते ही बन रहा है।
एक्ट्रेस यामी ने हाल ही में अपने सोशल साइट एकाउंट इंस्टाग्राम पर एक आकर्षक पोस्टर के साथ अपने किरदार कामिनी माहेश्वरी का परिचय दिया है।
बता दें कि, इस वकील के आउटफिट में तैयार होकर अभिनेत्री आत्मविश्वास और आकर्षण प्रदर्शित कर रही हैं। यामी के फर्स्ट लुक पोस्टर को अक्षय कुमार ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
‘मिलिए कामिनी माहेश्वरी से’
साथ ही पोस्ट में यामी गौतम ने ‘ओएमजी 2’ में अपनी भूमिका से पर्दा उठाते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘मिलिए कामिनी माहेश्वरी से। ओएमजी 2, अगस्त को सिनेमाघरों में! टीज़र जल्द ही रिलीज़ होगा।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1